21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक से दूर रहें बच्चे, अपनी मेरिट पर करें भरोसा : लालू

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि मेरिट की हमेशा पूजा होती है. बच्चों को अपने मेरिट पर ही भरोसा करना चाहिए. परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं लेकिन ऐसे लोगों का क्या हाल हुआ सभी जनते हैं. इस मामले में कोई नहीं बचनेवाला है. फर्जीवाड़ा करने वाले सभी पर सरकार सख्त कार्रवाई […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि मेरिट की हमेशा पूजा होती है. बच्चों को अपने मेरिट पर ही भरोसा करना चाहिए. परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं लेकिन ऐसे लोगों का क्या हाल हुआ सभी जनते हैं. इस मामले में कोई नहीं बचनेवाला है. फर्जीवाड़ा करने वाले सभी पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने बच्चों से मोबाइल और फेसबुक से दूर रहने की सलाह दी.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.इसदौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों से मोबाइल और फेसबुक से दूर रहने की सलाह दी. साथ ही कहा कि अजकल के युवा फोन से कुछ ज्यादा ही प्रेम करने लगे हैं. अभिभावकों को भी इस पर नजर रखनी चाहिए. फेसबुक की जगह नॉलेजबुक को अपना साथी बनाएं तो जीवन में काफी आगे जाएंगे.

लालू प्रसाद ने कहा कि आधुनिक सूचना का दौर आ गया है. सूचनाएं एकत्रित करने के लिए और देश दुनिया की नयी जानकारी के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना गलत नहीं है. इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी कामना रहती है कि राज्य के बच्चे देश की सभी परीक्षाओं में सबसे टाप पर रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें