पटना. राज्यपाल राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को न्यायमूर्ति श्याम किशोर शर्मा को बिहार लोकायुक्त के अध्यक्ष के रूप में पद की शपथ दिलायी. इस मौके पर राजभवन में बिहार की सभी राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे. साथ ही वरीय अधिकारी भी समारोह में उपस्थित रहे.
राजभवन के दरबार हाल आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी श्रवण कुमार, शैलेश कुमार, ललन सिंह सहित विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, बिहार लोकायुक्त के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि, राज्य के विभिन्न आयोगों, समितियों, निकायों एवं संगठनों आदि के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य एवं पदाधिकारीगण तथा वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अधिसूचना पढ़कर सुनायी.