21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- बौखलाहट में संसद से सड़क तक बक रहे है अंट-शंट

पटना :यूपीविधानसभा चुनावकेमद्देनजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज पीएम माेदी पर बड़ा हमला बोला है.मुख्यमंत्रीअखिलेशएवंकांग्रेसउपाध्यक्ष राहुल गांधीके पक्ष में अपनी बात रखते हुए लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है और लिखा है कि यूपी मेंदाे युवा जोश में भी होश से सकारात्मक व प्रगतिशील बातें कर रहे है.वहीं पीएम मोदीपरतंजकसते हुएराजदसुप्रीमो ने आगेलिखा […]

पटना :यूपीविधानसभा चुनावकेमद्देनजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज पीएम माेदी पर बड़ा हमला बोला है.मुख्यमंत्रीअखिलेशएवंकांग्रेसउपाध्यक्ष राहुल गांधीके पक्ष में अपनी बात रखते हुए लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है और लिखा है कि यूपी मेंदाे युवा जोश में भी होश से सकारात्मक व प्रगतिशील बातें कर रहे है.वहीं पीएम मोदीपरतंजकसते हुएराजदसुप्रीमो ने आगेलिखा है कि एक अनुभवी अधेड़ है जो बौखलाट में संसद से सड़क तक अंट-शंट बक रहे है.

मालूम हो कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस एक साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ मोरचा खोले हुए है और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इन दोनों दलों के प्रमुख नेता अखिलेश एवं राहुल का खुलकर समर्थन कर रहे है और उनके पक्ष में चुनाव प्रचार भी कर रहे है. इसी कड़ी में आज उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है और बिना उनका नाम लिये उनपर जमकर हमला बोला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें