पटना :यूपीविधानसभा चुनावकेमद्देनजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज पीएम माेदी पर बड़ा हमला बोला है.मुख्यमंत्रीअखिलेशएवंकांग्रेसउपाध्यक्ष राहुल गांधीके पक्ष में अपनी बात रखते हुए लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है और लिखा है कि यूपी मेंदाे युवा जोश में भी होश से सकारात्मक व प्रगतिशील बातें कर रहे है.वहीं पीएम मोदीपरतंजकसते हुएराजदसुप्रीमो ने आगेलिखा है कि एक अनुभवी अधेड़ है जो बौखलाट में संसद से सड़क तक अंट-शंट बक रहे है.
यूपी में 2युवा जोश में भी होश से सकारात्मक व प्रगतिशील बातें कर रहे है और एक अनुभवी अधेड़ है जो बौखलाट में संसद से सड़क तक अंट-शंट बक रहे है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 13, 2017
मालूम हो कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस एक साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ मोरचा खोले हुए है और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इन दोनों दलों के प्रमुख नेता अखिलेश एवं राहुल का खुलकर समर्थन कर रहे है और उनके पक्ष में चुनाव प्रचार भी कर रहे है. इसी कड़ी में आज उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है और बिना उनका नाम लिये उनपर जमकर हमला बोला है.