Advertisement
लालू ने पेपर लीक के आरोपी से अपने संबंध पर दिया यह जवाब
पटना : उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा से पटना लौटे लालू प्रसाद ने बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.आयोग में हुई इस शर्मनाक घटना को राजद सुप्रीमो ने साख गिराने वाला बताया. एक सवाल के […]
पटना : उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा से पटना लौटे लालू प्रसाद ने बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.आयोग में हुई इस शर्मनाक घटना को राजद सुप्रीमो ने साख गिराने वाला बताया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी रामशीष राय को नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी मुझे बदनाम करने के लिए आरोप लगाया है. भाजपा मेरे घर पर जांच अधिकारी भेजे. जहां पर सवाल की सेटिंग होती है वहां पर एसआइटी जाकर जांच करे.
नोटबंदी कर सबको लाइन में खड़ा कर दिया : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नोटबंदी करके पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया. उन्होंने अपनी मां को भी लाइन में खड़ा किया. अब प्रधानमंत्री बताएं की नोटबंदी के बाद कितना कालाधन निकला है.बीजेपी कारपोरेट के लिए काम कर रही है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद शुक्रवार को रविदास जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अनुसूचित जाति के सदस्यों से कहा कि सबको पढ़ने की आवश्यकता है. बीजेपी आरक्षण छीनना चाहती है. सभी लोगों को संगठित होकर अपने अधिकार का लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. इस मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि संत रविदास ने किसी खास व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि पूरे मानव समाज के लिए काम किया. संत रविदास के शब्द लोगों को मार्गदर्शन करते रहेंगे.
उनके बताये मार्ग का अनुसरण करके समाज को आगे ले जाने में मदद मिलेगी. कार्यक्रम को पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के संयोजक व विधायक डॉ अशोक कुमार ने संत रविदास के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताये रास्ते पर चलने की अपील की. लालू प्रसाद ने तमिलनाडु की घटना पर कहा कि शशिकला काे जल्द मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी जानी चाहिए. चेन्नई में जो भी हो रहा है उसमें भाजपा का हाथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement