पालीगंज : बिहार में पटना से सटे पालीगंज में थाना के कोडरा गांव में पुलिस ने मंगलवार को देसी शराब बिक्री के अड्डों पर छापेमारी कर भूलना मांझी(धुरपत बिगहा अरवल), राजू मांझी (कोडरा पालीगंज) और करु मांझी (अरवल) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पालीगंज पुलिस द्वारा राजू मांझी की 18 वर्षीया बहन के साथ अभद्र व्यवहार करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने युवती को धक्का दिया और उसके बाल खींचे.
घटना के बाद कोडरा मुसहरी कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तबदील हो गया. पथराव की घटना में चौकीदार निरंजन व सिपाही सत्येंद्र के घायल होने की सूचना है. इसी अफरा-तफरी में राजू मांझी फरार हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर बार पालीगंज पुलिस शराब रखने के आरोप में लोगों को पकड़ती है और पैसा लेकर छोड़ देती है और जो पैसा देने में असमर्थ होता है उसे जेल भेज देती है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व पुलिस चौदह लोगों का नाम लिख कर ले गयी थी. कुछ लोगों से पैसा लेकर नाम हटा दिया और कुछ वैसे लोग जो गांव में नहीं थे उन पर नामजद केस दर्ज कर कर दिया.
आशियाना नगर से शराब के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार
पटना. शास्त्रीनगर थाने के आशियाना मुसहरी में पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद किया . महिला समेत चार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में रमा देवी, नवल मांझी , शैलेन्द्र मांझी व चंदन मांझी शामिल है.
धनरूआ में दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार
मसौढ़ी. पुलिस ने सोमवार की देर शाम दो गांवों में छापेमारी कर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोरियावां गांव में छापेमारी कर सीताराम मांझी की पत्नी उषा देवी व श्यामदेव मांझी की पत्नी खलेश्वरी देवी को पांच-पांच लीटर शराब के साथ व कुशवन गांव से देवेंद्र पासवान को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
शराब पीकर हंगामा करते पकड़ाया
मसौढ़ी. पुलिस ने सोमवार की रात चैनपुर मोड़ के पास शराब पीकर हंगामा करते समस्तीचक गांव के अवधेश बिंद को गिरफ्तार कर लिया और उसे मंगलवार को जेल भेज दिया. इस बाबत पुलिस ने बताया कि अवधेश बिंद सोमवार की रात शराब पीकर चैनपुर मोड़ के पास हंगामा कर रहा था.
शराब पीकर उपद्रव करते दो धराये
मनेर. मंगलवार को मनेर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर शराब पीकर उपद्रव करते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मनेर बस्ती रोड के अमित कुमार व रामपुर के श्याम किशोर सिंह अपने-अपने मोहल्ले में शराब पीकर उपद्रव कर रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर दोनों को उपद्रव करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
46 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी पकड़ाये
बिहटा. सोमवार की शाम बिहटा पुलिस ने शराब कारोबारी और शराबियों के खिलाफ जारी अभियान में सोमवार को मौदही दियारा में छापेमारी कर 46 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों की
पहचान बिहटा के अमनाबाद निवासी सतीश कुमार और रामजी बिंद के रूप में की जा रही है.
पिता-पुत्र के संरक्षण में चल रहा था कारोबार
मसौढ़ी. शराब के खिलाफ सोमवार की शाम छापेमारी करने गयी स्थानीय पुलिस ने थाना के भखरा चकिया गांव से देसी राइफल बरामद की. हालांकि, पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल रही. जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ भखरा चकिया गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी कर रहे थे . इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि गांव के रामप्रवेश मांझी के घर में अवैध हथियार रखा हुआ है. जब उन्होंने रामप्रवेश मांझी के घर की तलाशी ली, तो रामप्रवेश मांझी के पुत्र फेदू मांझी के कमरे के छज्जे पर कपड़े में लिपटा 0.315 बोर का देसी राइफल मिला.
इधर, पुलिस ने भखरा चकिया व चपौर गांवों में छापेमारी कर 14 लीटर शराब बरामद की. इस बाबत पुलिस ने बताया कि भखरा चकिया गांव के सिपाही मांझी के घर से छह लीटर शराब बरामद की गयी. हालांकि, सिपाही मांझी को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम रही. इधर, पुलिस ने चपौर गांव के भागीरथ मांझी को उसके घर से आठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शराब पीते व बेचते गांव के छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनमें बखौरी मांझी, श्यामदेव बिंद, गोरख मांझी, फुलेंद्र मांझी व सत्येंद्र बिंद शामिल हैं. इन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया.