16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर रेल हादसे का साजिशकर्ता ISI एजेंट नेपाल में गिरफ्तार

पटना : उत्तर प्रदेशमें कानपुर के पुखरायां रेल हादसे का मास्टरमाइंड शमसूल होदा को नेपाल में गिरफ्तार किया गया है. नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआइए) सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक आतंकी होदा को दुबई से गिरफ्तार करके नेपाल में प्रत्यार्पित किया गया है. अब उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही […]

पटना : उत्तर प्रदेशमें कानपुर के पुखरायां रेल हादसे का मास्टरमाइंड शमसूल होदा को नेपाल में गिरफ्तार किया गया है. नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआइए) सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक आतंकी होदा को दुबई से गिरफ्तार करके नेपाल में प्रत्यार्पित किया गया है. अब उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है.

फिलहाल, एनआइए, रॉ और सीबीआइ की टीम आतंकी होदा से पूछताछ के लिए नेपाल पहुंच चुकी है. आतंकी शमसूल होदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम करता है और उसी के इशारे पर उसने दुबई में बैठकर पुखरायां रेल हादसे को अंजाम दिया जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव में ही उसे दुबई से काठमांडू प्रत्यर्पित किया गया है.

दरअसल, नेपाल से गिरफ्तार ब्रिज किशोर गिरी के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला था. इस ऑडियो क्लिप से कानपुर रेल हादसे की साजिश का खुलासा हुआ था. इस ऑडियो क्लिप को नेपाल पुलिस ने एनआइए समेत अन्य जांच एजेंसियों को सौंप दिए हैं. इस मामले में एनआइए ने हाल में तीन एफआइआर दर्ज की हैं. गिरफ्तार शमसूल होदा अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel