बाढ़ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने के लिए बाढ़ की बेटी निशु कुमारी सम्मानित होगी. ‘एवरी वोट काउंट’ विषय पर भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा अखिल भारतीय स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता में बाढ़ नगर के संत जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल की 11वीं की विज्ञान छात्रा निशु कुमारी को बिहार राज्य से उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए चयन किया गया है.
साथ ही सीतामढ़ी के कुमार सृजन को भी चुना गया है. बिहार राज्य से चयनित दोनों प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 फरवरी को नयी दिल्ली में पुरस्कार राष्ट्रपति प्रदान करेंगे.
लोकतंत्र में बढ़े भागीदारी : निशु
बाढ़ के एसडीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि निशु को दिल्ली भेजने के लिए अधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. बाढ़ और बिहार के लोगों के लिए यह पुरस्कार गौरव की बात है. निशु के पिता विजय कुमार शर्मा बाढ़ के मुबारकपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. उसकी मां रेखा गृहिणी हैं. निशु कुमारी का कहना है कि पेंटिंग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बनायी गयी है ताकि लोकतंत्र में उनकी सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके.