पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जाने-माने अभिनेता ओम पुरी के निधन पर दुख प्रकट किया और कहा किआेम पुरी के जाने से फिल्म उद्योग को अपूरणीय क्षति हुयी है. सीएम नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘ओम पुरी शानदार अभिनेता थे. उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला और 1990 में भारत सरकार ने उनको पद्मश्री से भी नवाजा.”
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारने कहा किअभिनेता ओम पुरी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. मुख्यमंत्री ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. उल्लेखनीय है कि ओम पुरी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 66 साल के थे.