Advertisement
CM नीतीश ने हेलिकॉप्टर पर सवार होकर देखा, कैसे हैं प्रकाश पर्व के इंतजाम
पटना : 350वें प्रकाश पर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एरियल सर्वेक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने एक-एक व्यवस्था को बारीकी से परखा. इसी क्रम में उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर भी व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हेलीकाॅप्टर से गांधी मैदान, बाइपास और कंगन […]
पटना : 350वें प्रकाश पर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एरियल सर्वेक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने एक-एक व्यवस्था को बारीकी से परखा. इसी क्रम में उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर भी व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने हेलीकाॅप्टर से गांधी मैदान, बाइपास और कंगन घाट पर बनायी गयी तीनों टेंट सिटी का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा और गुरु का बाग सहित पटना में स्थित अन्य गुरुद्वारों का भी जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने गंगा घाट का भी हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंंत्री ने गांधी मैदान टेंट सिटी से निकाली गयी नगर कीर्तन यात्रा का भी हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पटना एयरपोर्ट पर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये. हवाई सर्वेक्षण में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर भी थे. बिहार में हुए इस भव्य आयोजन की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. गौरतलब हो कि आज पीएम मोदी प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गांधी मैदान पहुंचेंगे.
सीएम से िमले प्रकाश सिंह बादल
350वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को पटना पहुंचे पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. देर शाम 1, अणे मार्ग पहुंचे बादल ने प्रकाश पर्व पर बिहार सरकार के इंतजाम की प्रशंसा की. नीतीश कुमार गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट किया.
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि हम पंजाब में दो तिहाई से अधिक की बहुमत से चुनाव जीतेंगे. पंजाब में हमारा मुकाबला किसी से नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना में प्रकाश पर्व की शानदार तैयारी की गयी है. इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री को हम लख लख बधाई देते हैं. बादल गुरुवार को गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement