पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख सोमवार की देर रात परोक्ष रूप से संघ पर निशाना साधते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा है कि देश का वंचित, उपेक्षित व बहुजन हमारी रगों का खून है. गोलवलकर के जातिवादी सामंतवाद के वंशजों को हम खत्म कर ही दम लेंगे.
तू कौन? खामा खां..
देश का वंचित,उपेक्षित व बहुजन हमारी रगों का खून है। गोलवलकर के जातिवादी सामंतवाद के वंशजों को हम ख़त्म कर ही दम लेंगे https://t.co/gWQ1LyyMKn
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 2, 2017
दरअसल, सोमवार की सुबह प्रो राकेश सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि कबीले के वंशवादी भी गृहयुद्ध के लिए उतावले हो रहे हैं, जिसका राजनीतिक बॉस लालू होगा.
..@laluprasadrjd clan too boiling for dynastic civil war to prove who would be boss in Post Lalu politics
— Prof Rakesh Sinha MP (@RakeshSinha01) January 2, 2017
इस ट्वीट के जवाब में लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया कि तू कौन? खामा खां…देश का वंचित, उपेक्षित व बहुजन हमारी रगों का खून है. गोलवलकर के जातिवादी सामंतवाद के वंशजों को हम खत्म कर ही दम लेंगे.