पटना : नये साल 2017केदौरान बिहारमें सिविल कोर्ट 107 दिन बंद रहेगा. इसमें रविवार एवं दूसरा शनिवार भी शामिल है. शनिवार और रविवार को छोड़दियाजाए तो सिविल कोर्ट में कुल 43 दिनों की छुट्टियां रहेंगी. हालांकि जुलाई में शनिवार एवं रविवार के अलावे कोई छुट्टी नहीं है. जबकि इस साल सर्वाधिक छुट्टी अक्टूबर मेंबारह दिनऔर सबसे कम जनवरी में एक दिन छुट्टी रहेगी.
वहीं , इस साल फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, अगस्त, नवंबर में दो-दो दिन छुट्टियां रहेंगी.जबकि सितंबर में आठ, दिसंबर में सात दिनों की छुट्टी रहेगी. सितंबर-अक्टूबर में लगातार छुट्टियां है. 24 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक छुट्टियां है. उसी प्रकार दिसंबर में भी 24 से लेकर 31 तक छुट्टियां है. इस बार 53 साप्ताहिक छुट्टी रविवार को रहता है और हर माह के दूसरा शनिवार की 12 छुट्टियां हैं.
छुट्टियों की सूची
26 जनवरी गणतंत्र दिवस
1 फरवरी बसंत पंचमी
13-14 मार्च होली
5अप्रैल श्रीराम नवमी
14अप्रैल भीमराव अंबेडकर जंयती
10मई भगवान बुद्ध जन्म दिवस
12मई शबेरात
26-27 जून ईद-उज-फितर
14अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
2 सितंबर ईद-उज-जोहा
5सितंबर अनंत चर्तुदशी
21सितंबर कलश स्थापना
25-30 सितंबर दुर्गापूजा
2-5 एवं 19 से 27 अक्टूबर मुहर्रम, दीपावली, दावातपूजा, छठ
4 नवंबर गुरुनानक देवजी जयंती यानी कार्तिक पुर्णिमा
10नवंबर चेहल्लुम
2 दिसंबर फातिहा दवाज दहुस
25-30दिसंबर बड़ा दिन अवकाश की छुट्टी