पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुद्वारा पटना साहिब में राजा फतेहचंद मैनी यात्री निवास का उद्घाटन किया. बाल लीला गुरुद्वारा पटना साहिब में राजा फतेहचंद मैनी यात्री निवास का उद्घाटन करने के अवसर पर मुख्यमंत्री बाल लीला गुरुद्वारा में मत्था देका तथा बिहार के सुख, शांति, समृद्धि के लिये कामना की. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से मुख्यमंत्री को सरोपा एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया.
राजा फतेहचंद मैनी यात्री निवास के उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका तथा गुरुद्वारा परिसर में सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित 350वें प्रकाशोत्सव के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पूर्व मुख्य सचिव जी एस कंग, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के सचिव मनीश कुमार वर्मा, पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्य और जदयू नेता छोटू सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.