18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने भाजपा को छोड़ा, अब पछता रहे हैं : गिरिराज सिंह

पटना : केंद्रीय मंत्रीऔर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नीतीश कुमार पर आज तीखा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने महागंठबंधन सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि इन दिनों नीतीश कुमार अकेले रह गये हैं. उनका सुशासन का चेहरा अब धूमिल हो गया है. […]

पटना : केंद्रीय मंत्रीऔर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नीतीश कुमार पर आज तीखा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने महागंठबंधन सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि इन दिनों नीतीश कुमार अकेले रह गये हैं. उनका सुशासन का चेहरा अब धूमिल हो गया है. अटल सरकार में मंत्री रहे नीतीश कुमार को अब दबाब की राजनीति करनी पड़ रही है.

साथ ही केंद्रीय मंत्री ने हमला तेज करते हुए आगे कहा कि भाजपा ने नीतीशकुमार को नहीं छोड़ा था बल्कि नीतीश कुमार ने अपनी महत्वाकांक्षा के कारण भाजपा को छोड़ दिया.गिरिराजसिंह ने कहा कि जिस पद के वो महत्वाकांक्षी हैं उस पद परनरेंद्र मोदी के कारण कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा का साथ छोड़कर नीतीश कुमार अब पछता रहे हैं.

नीतीशकुमार की घर वापसी के सवाल परगिरिराज सिंह स्पष्ट तौरपर कुछ भी कहने से बचते दिखे लेकिन,अपनीराय जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, राजनीति में आने वाले समय में क्या होगा. यह कोई बता नहीं सकता है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव नेराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के खिलाफ राजद चाहे जितना धरना-प्रदर्शन कर ले, बिहार और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर देश के लोगों का व्यापक जन समर्थन केंद्र सरकार को है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें