9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने तिरंगा यात्रा की सराहना की, बताया-आन, बान और शान

पटना : कश्मीर से कन्याकुमारी तक की तिरंगा यात्रा को राष्ट्रीय एकात्मता की अभिनव यात्रा बताते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तिरंगा को भारत की आन-बान और शान बताया है. उन्होंने कहा है कि तिरंगा को हाथ में उठाते ही हमारा सीना चौड़ा तथा ललाट ऊंचा हो जाता है. तिरंगा यात्रा के […]

पटना : कश्मीर से कन्याकुमारी तक की तिरंगा यात्रा को राष्ट्रीय एकात्मता की अभिनव यात्रा बताते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तिरंगा को भारत की आन-बान और शान बताया है. उन्होंने कहा है कि तिरंगा को हाथ में उठाते ही हमारा सीना चौड़ा तथा ललाट ऊंचा हो जाता है. तिरंगा यात्रा के लिए समाजसेवी सुधांशु सुमन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बिहार में भी जन सरोकार के कार्यों के लिए प्रेरित किया. आचार्य अमरेंद्र मिश्र ने भी इस राष्ट्रीय अभियान में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गुरुवार को नोटबंदी पर ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने देश को फुटबॉल दिया है. ये एक तरफ किक मारते हैं तो मंत्री दूसरी तरफ, आरबीआइ और वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक अलग से है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के एक निजी चैनल में आये बयान को ट्वीट में शामिल करते हुए कहा है कि गोयल ने कहा है कि नोटबंदी का मकसद पैसे को बैंक खाता में लाना है. उन्होंने पीएम से कहा है कि धूल में लट्ठ मारना बंद करिये. आत्ममुग्धि और आत्मप्रसिद्धी के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेक पूर्वक देश चलाइये. गरीब को तबाह मत करिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें