पटना : नोटबंदी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आंदोलन करने का मन बनाया है. इस आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आगामी 17 दिसंबर को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करने के लिए राजद सुप्रीमो अपनी पार्टी के नेताओं के साथ रणनीति पर चर्चा करेंगे.
इससे पहले शु्क्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी के बाद देश में हो रही आम लोगों की परेशानी को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने ट्वीट के जरिये वार करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत की चिंता नहीं है, बल्कि उन्हें इंडिया की चिंता ज्यादा है. माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा है कि देश के 80 फीसदी लोग कृषि से जुड़े हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी को दो फीसदी इंडियन की चिंता है, जिनकी पूंजी से सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है.