21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित : दर्जनों ट्रेनें लेट, कई रद्द, उड़ानों पर भी असर

पटना : मंगलवार की दोपहर एक बजे से अगले 48 घंटे तक सूबे के विभिन्न जिलों में घने कोहरे का असर रहेगा. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. सभी जिलों के डीएम व आपदा विभाग को भेजे पत्र में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस दौरान अधिक सतर्कता […]

पटना : मंगलवार की दोपहर एक बजे से अगले 48 घंटे तक सूबे के विभिन्न जिलों में घने कोहरे का असर रहेगा. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. सभी जिलों के डीएम व आपदा विभाग को भेजे पत्र में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस दौरान अधिक सतर्कता बरती जाये. खास कर एनएच पर चलने वाले वाहन सावधानी बरतें.क्योंकि, घने कोहरे में वाहन दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाता है. पछुआ हवा चलने से ठंड बढ़ी हुई है. हिमालय की आेर से चल रही हवा में नमी बढ़ गयी है. इस कारण कोहरे के प्रकोप बढ़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के अनुसार गुरुवार दोपहर एक बजे तक घना कोहरा का प्रकोप रहेगा.
अचानक से छाया घना कोहरा, धूप से भी नहीं मिली राहत
सुबह साढ़े छह बजे तक कोहरे का असर कम था, लेकिन सुबह सात बजे के बाद राजधानी में इसका प्रकोप बढ़ गया. इस कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी भी हुई. कोहरा इतना घना हो गया कि 20 फीट की दूरी के बाद कुछ भी नहीं दिख रहा था. आसमान में ऐसा लग रहा था जैसे बादल पास से गुजर रहा हो. वहीं, सुबह 11 बजे के बाद धूप निकली. लेकिन, इसके बावजूद लोगों को राहत नहीं मिली. 2012 के बाद इस बार जल्द गिरा न्यूनतम तापमान : 2012 में दो दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री, 2013 में पांच दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री तक पहुंच गया था. इस बार पटना का न्यूनतम तापमान छह दिसंबर को 10.7 डिग्री पर पहुंच गया है. पारा के 10 डिग्री के नीचे आते ही कोल्ड वेव का दौर शुरू हो जायेगा. वहीं, 2015 में 13 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री, 2015 में 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री और 2014 में 11 दिसंबर को 11.1 डिग्री व 12 दिसंबर को अचानक से पारा 8.4 डिग्री पर पहुंच गया था.
लोगों को सतायेगी ठंड
अगले 48 घंटे तक बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है. न्यूनतम तापमान में गिरावट धीरे-धीरे जारी रहेगी. लोगों को दिन और रात दोनों समय ठंड सतायेगी.
अर्पिता रस्तोगी, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र
यातायात पर भी असर
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी की माने तो पश्चिमी इलाके में मानसून में हुए बदलाव की वजह से पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. मौसम में बढ़ी नमी और कोहरे की वजह से रेल और हवाई यात्रा पर भी काफी असर पड़ा है. जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से 81 ट्रेनें लेट हो गयी हैं. वहीं दूसरी ओर तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के सूत्रों की माने तो 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जबकि कोहरे की वजह से पटना और नयी दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर असर देखा जा रहा है. कई उड़ान देर से शुरू हो रही है तो कई जहाजों का रूट बदलकर उन्हें चलाया जा रहा है.
ट्रेनों की स्थिति
सोमवार को नयी दिल्ली स्टेशन से शाम 5:15 बजे खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस रात्रि 8:10 बजे खुली. रास्ते में ट्रेन 6 घंटा 45 मिनट लेट हो गयी और पटना जंकशन मंगलवार की दोपहर 2:30 बजे पहुंची. यात्रियों को खाना व नाश्ता समय पर उपलब्ध कराया गया, लेकिन कानुपर स्टेशन से निकलते ही ट्रेन में पानी खत्म हो गया. इससे यात्री परेशान रहे. राजधानी एक्सप्रेस की कोच संख्या ए – छह से सफर कर पटना पहुंचे सौरव और कोच संख्या ए – सात के सुमन ने बताया कि नयी दिल्ली में ट्रेन रिसिड्यूल की गयी, तो वहां ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ा. लेकिन, दिल्ली से इलाहाबाद तक में ट्रेन काफी लेट हो गयी. ट्रेन लेट होने के कारण पैंट्रीकार में पानी खत्म हो गया. पैंट्रीकार संचालक ने इलाहाबाद व
मुगलसराय में भी पानी नहीं लिया. यात्रियों को प्लेटफॉर्म से पानी खरीदना पड़ा या फिर उन्हें प्यासा ही रहना पड़ा.
18 एक्सप्रेस ट्रेनें विलंब से पहुंचीं पटना जंकशन
कोहरे का असर कम नहीं हो रहा है. इस कारण ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हो रहा है. स्थिति यह है कि दिल्ली , बेंगलुरु, कोटा, जम्मूतवी, एर्णाकुलम और वाराणसी से आनेवाली लगभग एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें लेट चल रही हैं. अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 25 घंटा 30 मिनट वि लंब से जंकशन पहुंची, तो पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 घंटे विलंब से पाटलिपुत्र जंकशन पहुंची. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 21 घंटे विलंब से बुधवार की सुबह पटना जंकशन पहुंची.

सिर्फ संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित समय से खुली

राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धा रित समय से रवाना की गयी. सोमवार को पटना से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति के रद्द होने की वजह से मंगलवार की संपूर्ण क्रांति अपने निर्धारित समय पर खुली. राजधानी, मगध, श्रमजीवी, विक्रमशिला एक्सप्रेस रिशि ड्यूल की गयी. साथ ही सीमांचल,फरक्का , पूर्वा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें दस-दस घंटा विलंब से जंकशन से गुजरी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel