18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्दनीबाग और कंकड़बाग इलाके में 900 नशीले इंजेक्शन बरामद, एक गिरफ्तार

गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने धीराचक और कंकड़बाग इलाके में छापेमारी की और 900 नशीले इंजेक्शन की खेप को बरामद कर लिया

संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने धीराचक और कंकड़बाग इलाके में छापेमारी की और 900 नशीले इंजेक्शन की खेप को बरामद कर लिया. साथ ही इंजेक्शन के धंधेबाज सागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से 36 हजार रुपये, 10 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. हालांकि कंकड़बाग का धंधेबाज शत्रुध्न रजक निकल भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनिसाबाद धीराचक के एक हॉस्पिटल के सामने स्थित सागर कुमार के घर पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से 400 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये. इसके बाद इसकी निशानदेही पर कंकड़बाग थाना के समीप स्थित झोंपड़पट्टी में शत्रुध्न रजक के ठिकाने पर छापेमारी की गयी और वहां से 500 इंजेक्शन बरामद किये गये. पुलिस टीम के साथ औषधि निरीक्षक भी थे. लेकिन शत्रुध्न पुलिस के आने से पहले ही निकल भागने में सफल रहा. यह गिरोह एक इंजेक्शन को 200-300 रुपये में बेचता है. हालांकि इसकी कीमत मात्र 10-15 रुपये है, लेकिन यह नशीला इंजेक्शन प्रतिबंधित है. सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. अन्य लोगों के नाम व पते की भी जानकारी मिली है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel