पटना : बिहार विधान परिषद की पहले दिन की कार्यवाही संपन्न होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि शराबबंदी को भाजपा का समर्थन और नोटबंदी पर नीतीश कुमार के समर्थन से भाजपा और जदयू के बीच किसी तालमेल जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि शरद यादव का बयान नोटबंदी के खिलाफ है. नोटबंदी के मामले में सभी दलों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. तकलीफ के बावजूद जनता के बीच इस मुद्दे पर विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि काले धन पर कार्रवाई पर सभी का समर्थन मिल रहा है. वहीं कुछ लोग विरोध के लिए मुद्दे की तलाश कर रहे हैं.
जमीन खरीद में कोई गड़बड़ी नहीं : मोदी
मोदी ने कहा कि भाजपा के जिलों में पार्टी कार्यालय के लिए जमीन की खरीद में कोई गड़बड़ी नहीं है. जमीन की खरीद का नोटबंदी से काेई लेना देना नहीं है. हमारी पार्टी को पटना में कार्यालय तक नहीं है, जबकि कांग्रेस और अन्य दलों को अपना कार्यालय है. पार्टी ने कार्यालय के लिए जमीन की खरीद का निर्णय दो माह पूर्व ही लिया था. उन्होंने कहा कि जिसे हिसाब देना होगा उसे हिसाब दिया जायेगा. बीजेपी एक-एक पैसे का हिसाब रखती है और रिटर्न फाइल करती है. इसका ब्योरा भी चुनाव आयोग को दिया जाता है.
धान की खरीद एससी-एसटी छात्रवृति के मुद्दे को भाजपा उठायेगी
उन्होंने कहा कि राज्य में धान की खरीद और एससी-एसटी छात्रों को छात्रवृति नहीं मिलने के मुद्दे को सदन में गंभीरता से उठायेगी. इसमें आम लोगों के अलावा सूबे के अन्य मुद्दे भी शामिल होंगे. इसके लिए पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक होगी. नोटबंदी की वजह से धान खरीद प्रभावित होने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कुतर्क है. धान की खरीद में किसानों को चेक से भुगतान किया जाता है. सहकारिता बैंक को नोटबंदी के अधिकार नहीं मिलने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्हेांने कहा कि सहकारी बैंक मुश्किल से किसानों को पांच प्रतिशत लोन देती है.