13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश अचानक पहुंचे 10 सर्कुलर रोड, लालू से की मुलाकात

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मॉर्निंग वाक के बाद सीधे 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंच गये. नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की. सीएम नीतीश की अचानक लालू से मुलाकात को लेकर मीडिया में अभी तक कोई बयान नहीं आया है. सूत्रों की माने […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मॉर्निंग वाक के बाद सीधे 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंच गये. नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात की. सीएम नीतीश की अचानक लालू से मुलाकात को लेकर मीडिया में अभी तक कोई बयान नहीं आया है. सूत्रों की माने तो यह एक औपचारिक मुलाकात हो सकती है. वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि 22 नवंबर को शराबबंदी को लेकर बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक से पहले नीतीश कुमार का लालू प्रसाद यादव से मिलना एक रणनीति भी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक नीतीश और लालू की मुलाकात के वक्त वहां राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. सूत्रों की माने तो लालू यादव की तबीयत इन दिनों थोड़ी ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका हाल-चाल जानने के लिये आवास पर गये थे. हालांकि दोनों नेताओं के बीच 45 मिनट तक बातचीत हुई.

गौरतलब हो कि 22 नवंबर को विधान सभा की लाइब्रेरी में शाम चार बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शाम चार बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है. इस बैठक में उत्पाद अधिनियम 2016 को लेकर सुझाव लेने और देने की प्रक्रिया होगी. इसमें सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. राजद सुप्रीमो से नीतीश कुमार का मिलना बैठक के संदर्भ में भी देखा जा रहा है. 22 नवंबर को होने वाली बैठक में मंत्री सहित सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जिसमें भाजपा, लोजपा, रालोसपा और भाकपा माले के नेता भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें