28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलर्ट पर रही सरकार, कानपुर से पटना तक रखी गयी चौकस नजर

पटना : इंदौर–पटना एक्सप्रेस की दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य सरकार अलर्ट हो गयी. मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय से स्थिति पर जहां नजर रखी जाने लगी, वहीं अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव और रेल आइजी अमित कुमार […]

पटना : इंदौर–पटना एक्सप्रेस की दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य सरकार अलर्ट हो गयी. मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय से स्थिति पर जहां नजर रखी जाने लगी, वहीं अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव और रेल आइजी अमित कुमार दुर्घटना स्थल कानपुर पहुंच गये. प्रत्यय अमृत ने कहा कि दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद के लिए घटना स्थल के लिए जा रहे हैं.
प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों से मिलकर आगे की कार्यवाही करेंगे. विभाग के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में तीन अधिकारियों की टीम ने काम करना शुरू कर दिया. जिसमें डीजी होम गार्ड पीएन राय, आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार और ओएसडी अविनाश कुमार शामिल हैं. तीन अधिकारियों की टीम ने घटना स्थल पर कार्यरत उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी से लगातार संपर्क में रहे.
एक-एक घायल की जानकारी, उनके इलाज और मृतकों को पटना लाने तक की जानकारी लेते रहे. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ के जवानों को पटना जंकशन पर तैनात कर दिया गया है. यहां पहुंचते ही उन्हें पूरी सुविधा के साथ उनके घरों तक पहुंचाया जायेगा. डीजी होमगार्ड पीएन राय ने बताया कि प्रशासन चौकस है. कानपुर से सभी सूचना ली जा रही है. पूरी घटना पर नजर बनाये हुए हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा कि प्राधिकार के साथ यूनीसेफ समेत अन्य गैर सरकारी संगठनों की टीम काम कर रही है.
बक्सर और आरा में भी बना हेल्प डेस्क
बक्सर जिला प्रशासन द्वारा घायलोंकी मदद और परिजनों को जानकारी देने के लिए बक्सर और आरा में भीहेल्प डेस्क बना गया है. दानापुर डीआरएम ने जानकारी दी है कि कानपुर से 794 पैसेंजर को लेकर विशेष ट्रेन के पहुंचने पर पैसेंजरों के लिए बक्सर जिला प्रशासन ने भोजन का पैकेट, बच्चों के लिए दूध और पानी के बोतल का इंतजाम किया है. स्टेशनपर नोट बदलने की इंतजाम भी किया गया है. बक्सर के डीएम ने डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह (9631447413) और बक्सर के एमओ विवेक कुमार (7376948498) को घटना स्थल पर भेजा गया है. दोनों अधिकारी राहत और बचाव में समन्वय और सहयोग करेंगे.
पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में 50-50 बेड सुरक्षित
ट्रेन दुर्घटना में बिहार के घायल यात्रियों के लिए पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में 50-50 बेड सुरक्षित रखे गये हैं. पीएमसीएच में 50, एनएमसीएच में 50 और आइजीआइएमएस में 50 बेड सुरक्षित रखे गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने पटना जंकशन पर 15 एंबुलेंस की व्यवस्था की है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि आपात स्थिति में किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो, इसके लिए अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है.50 बेड के अलावा जरूरत की दवाएं, सीनियर डॉक्टर और नर्सों की टीम लगायी गयी है. वहीं, आइजीआइएमएस के प्राइवेट वार्ड व इमरजेंसी में भी अलग से बेड सुरक्षित रखे गये हैं. अलग से 10 स्ट्रेचर और वार्ड ब्वाॅय को लगा गया है, ताकि मरीज को लाने और ले जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
नोट बदलने का खोला काउंटर
जिला प्रशासन ने स्टेशन आने वाले परिजनों को नये नोट को लेकर परेशानी नहीं हो, इसको लेकर एसबीआइ बैंक के सहयोग से स्टेशन पर नोट बदलने का काउंटर खोला गया. इतना ही नहीं, दो एटीएम मशीन भी स्टेशन परिसर में इंस्टॉल किया गया. डीएम ने बताया कि नये नोट को लेकर किसी परिजन को परेशानी नहीं हो, इसको देखते हुये नोट बदलने का काउंटर भी खोल दिया है.
पटना जंकशन पहुंचे डीएम
इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही डीएम एसके अग्रवाल अपनी टीम के साथ पटना जंकशन पहुंचे और मे आई हेल्प यू का काउंटर बनवाया, जहां डीएम, एसडीओ, कंट्रोल रूम इंचार्ज सहित अन्य एडीएम रैंक के अधिक दिन भर बैठे रहे.
यहां लोगों के सवालों के जवाब दिये जा रहे थे और कानपुर से मिलनेवाली सूचनाओं को नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जा रहा था. इससे उन लोगों को फायदा हो रहा था, जो अपने परिजनों की तलाश के लिए जंकशन पहुंचे थे. उन्होंने घटना के बाद पीएमसीएच व आइजीआइएम को अलर्ट कर वहां स्पेशल बेड रखने का निर्देश दिया और सिविल सर्जन को एंबुलेंस जंकशन पर लगाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें