Advertisement
बिहार : 2016 में अबतक 109 घूसखोर पकड़े गये, 8 पर डीए केस
पटना : इस वर्ष बड़ी संख्या में भ्रष्ट लोकसेवकों को निगरानी ब्यूरो ने ट्रैप के जरिये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जनवरी से नवंबर के बीच ट्रैप के 88 मामले हुए हैं, जिसमें सभी स्तर के 109 लोक सेवकों को दबोचा गया है. इसमें कुछ बड़े मामले भी हैं, जिनमें कुछ बड़े […]
पटना : इस वर्ष बड़ी संख्या में भ्रष्ट लोकसेवकों को निगरानी ब्यूरो ने ट्रैप के जरिये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जनवरी से नवंबर के बीच ट्रैप के 88 मामले हुए हैं, जिसमें सभी स्तर के 109 लोक सेवकों को दबोचा गया है. इसमें कुछ बड़े मामले भी हैं, जिनमें कुछ बड़े पद पर तैनात अधिकार मोटी रकम लेते हुए पकड़े गये हैं. निगरानी ब्यूरो इन पर भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत गिरफ्तार के साथ ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. परंतु अब तक पकड़े गये 109 लोक सेवकों में सात-आठ लोक सेवक ऐसे हैं. जिन पर जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति (डीए) का भी मामला बनता है. प्राप्त सूचना के अनुसार, निगरानी ब्यूरो इनमें चार-पांच मामलों में जल्द ही डीए केस दर्ज करने जा रहा है.
गिरफ्तार बाद हुई छानबीन में इनकी अवैध कमाई से जमा की गयी संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की तैयारी की गयी है. इसमें हालिया चर्चित ट्रैप केस जयनगर (मधुबनी) एसडीओ गुलाम मुस्तफा का है. इन्हें 27 अक्तूबर को अपने कार्यालय से ही एक लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद इनके घर की तलाशी भी की गयी, जिसमें 6.65 लाख कैश समेत कई स्थानों पर जमीन-जायदाद और अन्य स्थानों पर निवेश के कागजात बरामद किये गये थे.
इसके अलावा नवादा के एडीएम महऋषि राम का है, जिन्हें कुछ महीने पहले चार लाख रुपये घूस लेते पकड़ा गया था. इसी तरह मुजफ्फरपुर के जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ. श्रवण कुमार को 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इसके अलावा भी उनके आवास से कैश बरामद किया गया था. इनके अलावा कुछ अन्य मामलों में भी निगरानी डीए केस के तहत मुकदमा दर्ज कर सकती है. निगरानी ब्यूरो 50 हजार या इससे अधिक घूस लेते ट्रैप में पकड़े गये सभी बड़े लोकसेवकों के संपत्ति की जांच करने में जुटा है. इसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जिनके बाद ये लोग भी डीए केस की जद में आ सकते हैं.
2016 में पकड़े गये बड़े घूसखोर
खगड़िया के अलौली प्रखंड के बीइओ विजय कुमार पासवान एक लाख के साथ गिरफ्तार.
मुजफ्फरपुर के जिला सहकारिता पदाधिकारी सह संयुक्त निबंधक डॉ. श्रवण कुमार 50 हजार के साथ गिरफ्तार.
दरभंगा (चंदौना) में कालीदास सूर्यदेव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बुद्ध देव प्रसाद सिंह एक लाख लेते गिरफ्तार.
सीतामढ़ी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश दो लाख लेते रंगे हाथ पकड़े गये. कार्यालय की तलाशी के दौरान 1.20 लाख बरामद.
बक्सर के बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सत्येन्द्र नारायण सिंह 50 हजार लेते गिरफ्तार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement