7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने कहा – शराबबंदी कानून रविवार से लागू, कुछ लोग अभी भी भ्रम में

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि शराबबंदी को लेकर नया कानून रविवार से लागू हो जायेगा. गांधी जयंती के मौके पर सुबह नौ बजे इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. दादी जी मंदिर परिसर में अग्रसेन जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नये विधेयक को विधानमंडल का […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि शराबबंदी को लेकर नया कानून रविवार से लागू हो जायेगा. गांधी जयंती के मौके पर सुबह नौ बजे इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. दादी जी मंदिर परिसर में अग्रसेन जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नये विधेयक को विधानमंडल का दोनों सदन पारित कर चुका है और इस पर राजभवन की सहमति मिल गयी है तथा सात सितंबर को कैबिनेट ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे गांधी जयंती के अवसर पर लागू करने का निर्णय लिया था, इसलिए रविवार से यह प्रभावी हो जायेगा. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अभी भी भ्रम में हैं, उन्हें अपना भ्रम तोड़ लेना चाहिए.

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि शराबबंदी से बिहार को बड़ा लाभ हो रहा है और आगे भी होगा. बिहार इस मामले में प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी को लेकर समाज की मानसिकता बदलनी होगी. शराबबंदी से प्रदेश में दूसरा व्यवसाय बढ़ेगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी.मुख्यमंत्री ने कहा शराब का कारोबार नैतिक नहीं था. इस अनैतिक व्यापार से पांच हजार करोड़ के घाटे का तर्क दिया जा रहा है. जबकि, इसके बंद हो जाने से 10 हजार करोड़ रुपये की बचत हो रही है. उन्होंने समारोह में उपस्थित महिलाओं से कहा कि आप पूर्ण नशामुक्ति के घुम-घुम कर प्रयास करने की अपील की. उन्होंने महिलाओं से व़़ृद्धजनों के लिए भी कार्य करने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें