13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक : भारतीय सेना में बिहार के जवान भी टीम में थे शामिल

पटना : भारतीय सेना की ओर से किये गए सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान के 50 से ज्यादा आतंकी मारे गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैटेलाइट के जरिए मिली तस्वीरों ने इसका खुलासा किया है. हालांकि भारत सरकार की ओर से भारत के सभी संवेदनशील शहरों को आतंकी हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया […]

पटना : भारतीय सेना की ओर से किये गए सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान के 50 से ज्यादा आतंकी मारे गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैटेलाइट के जरिए मिली तस्वीरों ने इसका खुलासा किया है. हालांकि भारत सरकार की ओर से भारत के सभी संवेदनशील शहरों को आतंकी हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. सूत्र बताते हैं कि भारत ने उसे एक ऐसा घाव दे दिया है जिससे वह जल्दी उबर नहीं पायेगा और अपने नापाक मंसूबों को कामयाब करने के लिये शहरों को भी निशाना बना सकता है. इस बीच पाकिस्तान में सरगर्मी बढ़ गयी है और नवाज शरीफ ने कैबिनेट की अहम बैठक भी बुलाई है.

वहीं दूसरी ओर जानकार सूत्रों की माने तो सर्जिकल स्ट्राइक में बिहार के रहने वाले सेना के जवानों ने अपनी महती भूमिका निभाई है. इस स्ट्राइक में भारतीय सेना में बिहार के दस और डोगरा बटालियन के घातक कमांडो ने मिलकर इस स्ट्राइक को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि दो कारणों से इस बटालियन को इस स्ट्राइक के लिये चुना गया. पहला तो यह कि उरी हमले का निशाना यही बटालियन बना था और यदि यह हमला करता तो इनका मनोबल बढ़ता. इस बटालियन को एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना की सभी गतिविधियों की जानकारी भी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें