10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”आ गये अच्छे दिन” कह कर CM नीतीश ने PM मोदी पर कसा तंज

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार दिया है. रविवार को हरियाणा के करनाल में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल की 103 वीं जयंती पर आयोजित रैली में उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया, तो बिहार के तर्ज पर हरियाणा में भी […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार दिया है. रविवार को हरियाणा के करनाल में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल की 103 वीं जयंती पर आयोजित रैली में उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया, तो बिहार के तर्ज पर हरियाणा में भी शराबबंदी लागू करने की अपील की. मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा, केंद्र सरकार किसानों के हितों के विरुद्ध काम कर रही है. बीजों के जीन में बदलाव की योजना चल रही है.
यह बेहद खतरनाक है और इससे किसानों को भारी नुकसान होगा. मुख्यमंत्री ने कहा, टेक्नोलॉजी के बहाने जेनेटिक मोडिफिकेशन की बात की जा रही है. यह जो कुछ किया जा रहा है, यह बनावटी है, कुदरत से छेड़छाड़ है. इसे आंख मूंद कर स्वीकार करने की जरूरत नहीं है. यह किसान का फायदा नहीं करेगा. उन्होंने हरियाणा में भी शराबबंदी का माहौल तैयार करने की अपील की और हरियाणा के लोगों से इसके लिए समर्थन मांगा. रैली में सपा के यूपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समेत कई नेता उपस्थित हुए.
‘आ गये अच्छे दिन’ कह कर मोदी पर कसा तंज
नीतीश कुमार ने ‘आ गये अच्छे दिन’ कह कर केंद्र सरकार पर तंज कसा. कहा कि प्रधानमंत्री ने पीएम उम्मीदवार के तौर पर कहा था कि उनकी सरकार बनी, तो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे. फसल की लागत में 50% जोड़ कर न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे. लेकिन, अब सब कुछ भूल गये. किसानों की फसलों का पहले जितना न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं बढ़ाया गया. किसान परेशान और संकट में हैं. वे आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होेंने कहा कि हरियाणा में सद्भाव, सौहार्द रहा है. लेकिन लगता है वह दौर बीत गया है. देवी लाल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब सांप्रदायिक ताकतों का डट कर मुकाबला करें. आपस में सामाजिक भाइचारा खत्म नहीं करें. हरियाणा-पंजाब से देश में हरित क्रांति आयी है. इसे आगे बढ़ाने और फिर इस माहौल को जगाने की जरूरत है.
हरियाणा में भी हो शराबबंदी
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में भी शराबबंदी की आवाज बुलंद की जाये. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से अपराध रोकने में काफी मदद मिलेगी और लोगों में काफी राहत मिलेगी. इससे समाज का माहौल भी बेहतर होगा।. उन्होेंने इस क्रम में बिहार का उदाहरण दिया और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता व देवी लाल के पौत्र अभय चौटाला से मुखातिब होते हुए कहा कि आप भी शराबबंदी के खिलाफ मुहिम चलाइए. कहा कि लोग जाति के आधार पर समाज को तोड़ना चाहेंगे, आप नशामुक्ति के नाम पर आपस में जुड़े रहें. शराबबंदी के मुद्दे पर आप भी विचार करिए और लोगों में माहौल बनाइए.
बिहार से देवी लाल का था लगाव
नीतीश कुमार ने कहा कि चौधरी देवीलाल का बिहार से बहुत लगाव था. जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ उनका व्यक्तिगत जुड़ाव था. उन्होंने कहा कि ठाकुर जी दुनिया से चले गये, तो पूरे बिहार में पार्टी को ऐसा एहसास हुआ कि हम सब अनाथ हो गये. उस समय चौधरी देवी लाल ने हमें संभाला. उन्होंने नालंदा जिले की एक सभा का उदाहरण देते हुए कहा कि देवी लाल जी को सुनने भार संख्या में लोग पहुंचे थे. उन्होंने संसद में उनके साथ पार्टी कामकाज को लेकर रोजाना मिलने-जुलने और निर्देश लेने की भी बात कही.
रैली में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता के साथ धोखा हुआ और सत्ता गलत पार्टी के हाथ में चली गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel