Advertisement
बोले सीएम नीतीश, मैं PM बनने का सपना नहीं देखता
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते. उन्होंने कहा कि मुझे किसी पद का लोभ नहीं है. एक समाचार चैनल को दिये गये साक्षात्कार में नीतीश कुमार ने कहा, महागंठबंधन का सम्मान करते हैं. हर बड़ा फैसला सबकी राय […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते. उन्होंने कहा कि मुझे किसी पद का लोभ नहीं है. एक समाचार चैनल को दिये गये साक्षात्कार में नीतीश कुमार ने कहा, महागंठबंधन का सम्मान करते हैं. हर बड़ा फैसला सबकी राय और विचार से लेते हैं.
लोगों ने तीन बार लगातार सेवा का मौका दिया. हम सेवा करने की कोशिश करते हैं. सात निश्चयहमारा लक्ष्य है, उसे पूरा करना है. शराबबंदी को लेकर शुरू मे सब मजाक में लिया . अभी विरोध कर रहे हैं, उम्मीद है कि आगे मान जायेंगे.राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में साफ-साफ कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का स्टैंड ऐसे मामलों में पहले से क्लीयर है. शहाबुद्दीन के हाल के बयानों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद वह बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में बहुमत किसी दल को नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा गलतफहमी में है कि उसे 2014 की तरह 2019 में भी सफलता मिलेगी. ऐसा कुछ नहीं है. बीजेपी को 2014 की तरह लाभ नहीं मिलेगा. कांग्रेस भी मैदान में उतर रही है. सपा और बसपा भी लगी है. यूपी में जदयू भी सामाजिक मुद्दे को लेकर जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर संबंध होने चाहिए. दोनों सरकारों के बीच अनावश्यक तनाव नहीं होने चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र के कई फैसले का हमने समर्थन किया है. जीएसटी को सपोर्ट किया. आतंकवाद के मसले पर भी समर्थन है.
भाजपा नेता अरूण जेटली और प्रधानमंत्री से हाल के दिनों में हुई मुलाकात को राजनीतिक मायने निकाले जाने संबंधी सवाल को खारिज करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अरुण जेटली देश के वित्त मंत्री हैं. इस नाते मैं उनसे मिला था. मुख्यमंत्री के रूप में वह देश के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से भी मिलते रहे हैं.
इसमें कोई राजनीतिक बात नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा, मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में मेरे सुझाव को पीएम ने भी सराहना की. किसी राजनीतिक संभावना को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते केंद्रीय मंत्रियों से मिलते हैं, अपनी बात रखते हैं और देश के पीएम होने के नाते नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री हमारी बात सुनते हैं. इसे राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं. शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कई जिलों में शराबबंदी के कारण शराब पीना बंद है.
भाजपा वाले मेरा विरोध कर रहे हैं. हमें चिंता है कि मध्य प्रदेश कहीं मद्य प्रदेश न बन जाये. गांधी जी ने कहा था शराब नहीं पीनी चाहिए. हमारी सरकार दो अक्तूबर से सात निश्चय लागू करने जा रही है. एक करोड़ 19 लाख लोगाें ने लिख कर दिया था. शराबबंदी से सरकार को घाटा है, पर लोगों को फायदा है. साल के अंत तक नशामुक्ति अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement