पटना : शहाबुद्दीन के भागलपुर जेल से रिहाई के वक्त पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मुख्य अभियुक्त कैफ को पूर्व सांसद के साथ देखे जाने पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसी तस्वीर कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि इन तस्वीरों को देखकर नीतीश कुमार पर तरस आता है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सुशासन का दावा करने वाले नीतीश कुमार की पुलिस उस वक्त क्या कर रही थी. गिरिराज सिंह ने राजदेव रंजन की पत्नी का हवाला देते हुए कहा कि पत्रकार की पत्नी इंसाफ की भीख मांग रही है. सरकार से हत्यारों की गिरफ्तारी की अपील कर रही है और हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं.
नवादा से सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को बिहार की जनता से किये गये वादे को याद दिलाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को भय मुक्त वातावरण का सपना दिखाया था जो पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता सुख के लिये लालू यादव से समझौता किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जीभ में सत्ता सुख का स्वाद लग गया है. अब उन्हें बिहार की जनता को हिसाब देना होगा.