पटना : दीघा आइटीआइ के सामने शुक्रवार की रात 7.45 बजे शालो नरसिंग होम के मालिक व इएसआइसी के डॉक्टर अफजल (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को शॉर्प शूटरों ने अंजाम दिया है. एक बाइक सवार दो अपराधियों ने पहले उनकी स्कूटी को ओवरटेक किया और फिर बगल में सटा चलने लगे. मौका देखकर बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने पिस्तौल निकला और डॉक्टर के गर्दन में सटाकर गोली मार दी. गोली गर्दन चीर कर बाहर निकल गयी और वह सड़क पर ही ढेर हो गये. वहीं दोनों अपराधी दीघा थाने की तरफ भाग गये.
गर्दन में सटाकर मारी गोली
घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. कुछ देर में भारी संख्या इलाके के लोग सड़क पर उतर गये. विरोध-प्रदर्शन, नारेबाजी की गयी तथा सड़क जाम कर दिया. गुस्साये लोगों ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये और टायर में आगजनी की. दरअसल दीघा थाना क्षेत्र के बांसकोठी के रहने वाले डॉक्टर अफजल की दीघा में शालो नरसिंग होम हैं. वह जनरल फजिशियन हैं. शुक्रवार की रात वह अपनी स्कूटी से नरसिंग होम जा रहे थे. इस दौरान नरसिंग होम से 200 मीटर पहले आइटीआइ के सामने बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें आेवरटेक कर लिया. कुछ दूर तक बगल में गाड़ी सटाकर चलते रहे और फिर बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने पिस्तौल निकाला और उनके गर्दन में गोली मार दी. निशाना इतना अचूक था कि एक ही गोली में उनकी मौत हो गयी.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी, गुस्साये लोग सड़क पर उतरे
सरेराह हत्या होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. थोड़ी देर में पूरे इलाके के लोग सड़क पर उतर गये. रात के करीब 8.15 बजे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई, लोगों ने टायर जलाकर आगजनी की. गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. घटना की सूचना डीआइजी शालीन मौके पर पहुंचे थे. पुलिस भीड़ को काबू करने में जुटी थी.
बेटा, बेटी की हो चुकी है शादी, विदेश में रहता है बेटा-बहू
डॉक्टर अफजल का एक बेटा और एक बेटी है. दोनों की शादी हो चुकी है. बेटा और बहू विदेश में ही रहते हैं. डॉक्टर अपना नर्सिंग होम चलाते हैं और इएसआइसी से भी संबद्ध हैं. घटना के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है. किसी प्रकार का विवाद या दुश्मनी की बात सामने नहीं आयी है.

