पटना : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. न सरकार पर उनका नियंत्रण है और न प्रशासन पर. सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है. शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर लूट मची हुई है. सत्ता के दलाल राहत सामग्री को नेताओं के घर पहुंचा रहे हैं. लोग गांवों में रह रहे हैं. उन तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है.
लालू संवेदनहीन व्यक्ति
पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद संवेदनहीन व्यक्ति हैं. दानापुर व मनेर के लोगों ने उनके परिवार को वोट नहीं दिया तो उन क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित नहीं की जा रही है.उन्होंने कहा कि वे पिछले एक सप्ताह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. जहां भी राहत शिविर बनाये गये हैं, वहां लूट मची हुई है. शिविर में बनने वाली खाद्य सामग्री भी घटिया श्रेणी की है. सांसद ने कहा कि राजद प्रमुख लालू और नीतीश कुमार दोनों लोग बाढ़ से हुई तबाही के लिए जिम्मेवार हैं. बाढ़ नियंत्रण और राहत तथा बचाव कार्य से जुड़े विभाग के मंत्री और मुख्य अभियंताओं को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
किसानों के कर्ज माफ करने की मांग
उन्होंने मांग किया कि बाढ़ पीडि़तों के सभी प्रकार के कर्ज माफ किये जाने चाहिए. पशु क्षति, फसल क्षति और जन क्षति के लिए पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 27 या 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे. इस मामले में उनसे हस्तक्षेप करने और पर्याप्त राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग करेंगे.