21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश की बयान सही नहीं, बाढ़ के लिये फरक्का बांध जिम्मेदार नहीं : अभियंता संघ

पटना : राजधानी पटना के अभियंता भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इंडियन इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में बाढ़ के लिये फरक्का बराज जिम्मेदार है. मीडिया से बातचीत में इंजीनियरों ने कहा कि मुख्यमंत्री का फरक्का बराज तोड़ने और […]

पटना : राजधानी पटना के अभियंता भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इंडियन इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में बाढ़ के लिये फरक्का बराज जिम्मेदार है. मीडिया से बातचीत में इंजीनियरों ने कहा कि मुख्यमंत्री का फरक्का बराज तोड़ने और गंगा में सिल्ट के लिये फरक्का बांध को दोषी ठहराने के बयान को गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह असंभव है और फरक्का बराज इंटरनेशनल एग्रीमेंट के तहत बना है.

अभियंताओं ने मीडिया को बताया कि नीतीश कुमार ने इस मसले पर ठीक बयान नहीं दिया है. जरूर उन्हें किसी कम जानकारी वाले इंजीनियर ने सलाह दी होगी. अभियंताओं ने कहा कि वह खुद एक इलेक्टिकल इंजीनियर हैं, उनको इस संबंध में सही जानकारी नहीं है. सेवानिवृत अभियंता डी पी सिंह ने कहा कि सीएम के वक्तव्य में तकनीकी पहलू शामिल नहीं है. अभियंता ने कहा कि गंगा में छोटे बराज बनाने की बात सही है लेकिन यह कहना कि गंगा में सिल्ट के बराज जिम्मेदार है ठीक नहीं है. गौरतलब हो कि फरक्का बराज में अंतर्राष्ट्रीय सहमति पत्र के अनुसार बांग्लादेश को पानी देना है. हाल में मुख्यमंत्री ने बाढ़ के लिये फरक्का बराज को जिम्मेदार बताया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel