पटना : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच में इन दिनों भूतों का आतंक है. आपको जानकर आश्चर्य होगा. लेकिन इन भूतों के आतंक से स्टॉफ क्वार्टर में रहने वाले लोग दहशत में हैं. क्वार्टर में रहने वाले लोग दिन-रात इसी चक्कर में पड़े रहते हैं कि आखिर भूत से निजात कैसे मिले. किसी के कुछ कहने और समझाने का असर किसी पर नहीं है. अंधविश्वास का आलम यह है कि वहां के लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं कि भूत नहीं हो सकता. स्थिति यह है कि वहां रहने वाले लोग काफी डरे रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूतों के आतंक की वजह से स्टॉफ क्वार्टर में कई दिनों से खाना नहीं बना है. लोग एक जगह बैठक ओझा-गुणी और तंत्र-मंत्र जानने वालों को बुलाने की फिराक में हैं.
कुछ घटनाओं से पैदा हुई दहशत
स्थानीय लोगों की माने तो कर्मचारियों के रहने के लिये बने क्वार्टर में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों के मन में दहशत का आलम है. सभी लोगों के मन अस्पताल में मरने वाले लोगों के भूत बन जाने का ऐसा अंधविश्वास बैठ गया है जिसे किसी के समझाने पर नहीं जा रहा है. लोगों का कहना है कि चार साल में भूतों ने चार लोगों की जानें ले ली हैं. सभी घटनाएं छत पर होती हैं और बहुत संदिग्ध परिस्थितियों में होती हैं.
तांत्रिक और ओझा को बुलाने की बात
जानकारी के मुताबिक रविवार को स्टॉफ क्वार्टर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. वहां जमा हुए लोगों ने एक लड़की को घसीटकर बाहर लाया और उसके ऊपर भूत सवार है कहकर उसकी पिटाई कर दी. लड़की के मुंह से कुछ काला-काला पदार्थ निकर रहा था और वह पूरे जोर से चिल्ला रही थी. वहां मौजूद लोग उसके बाल पकड़कर खींच रहे थे और मारपीट कर रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की पर पीएमसीएच का भूत चढ़ गया है. स्टॉफ क्वार्टर के लोगों ने आपस में राय मशविरा करके भूत भगाने के लिये दो दर्जन ओझा-गुणी को बुलाने की बात कही है.
संदिग्ध तरीके से होती हैं घटनाएं
स्टॉफ क्वार्टर में रहने वाली एक महिला बताती है कि गत दिनों उनकी 14 साल की बेटी की मौत छत से गिरने से हो गयी. उससे पहले एक लड़के ने स्कूल से आकर बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली. महिला कहती है कि जब उसका हाथ शावर तक नहीं पहुंच सकता तो वह फांसी कैसे लगा सकती है. वहां मौजूद महिलाओं का कहना है कि सभी घटनाएं दोपहर और चार बजे के आसपास होती है. महिला के मुताबिक मुहल्ले की कई लड़कियों पर भूत का वास हो गया है.