पटना : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी इन दिनों शहीद सप्ताह मना रहा है. नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नक्सली अपने मारे गये साथियों के प्रति शहीद सप्ताह के जरिये श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. खुफिया विभाग द्वारा बिहार सरकार को अलर्ट रहने की चेतावनी दी गयी है. खुफिया विभाग द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों के पुलिस स्टेशनों और भवनों के अलावा एसपी कार्यालय को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. पुलिस को सतत निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान औरंगाबाद मुठभेड़ में शहीद हुए अपने चार साथियों को श्रद्धाजंलि देंगे और उन्हें याद करेंगे. नक्सलियों के शहीद सप्ताह मनाने की खबर मिलने के बाद नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है. एहतियात के तौर पर छापेमारी और वाहनों की जांच जारी है. गया पुलिस ने बताया है कि सभी प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर पूरे जिले के संदिग्धों और वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यही
सावधानी नक्सल प्रभावित बाकी जिलों में भी अपनायी जा रही है.