28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारी थाने से एम्स तक की सड़क होगी फोर लेन

पटना : फुलवारी थाना चौक से एम्स के आगे तक फोर लेन सड़क बनेगी. इसके दोनों लेन के बीच में 1.3 मीटर का डिवाइडर बनाया जायेगा. सड़क बनाने का काम रात में किया जायेगा. काम की समीक्षा वाट्सएप के माध्यम से की जायेगी और हर दिन के काम का फोटोग्राफ डीएम कार्यालय में भेजना होगा. […]

पटना : फुलवारी थाना चौक से एम्स के आगे तक फोर लेन सड़क बनेगी. इसके दोनों लेन के बीच में 1.3 मीटर का डिवाइडर बनाया जायेगा. सड़क बनाने का काम रात में किया जायेगा. काम की समीक्षा वाट्सएप के माध्यम से की जायेगी और हर दिन के काम का फोटोग्राफ डीएम कार्यालय में भेजना होगा.
वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना के मुख्य परिसर और आवासीय परिसर से होकर अनिसाबाद तक जाने वाली जर्जर और बदहाल सड़क को अगले तीन माह में बेहतर कर दिया जायेगा. इसके लिए एनएच 98 (अनिसाबाद से औरंगाबाद तक) को वन-वे किया जायेगा. ताकि सड़क बनाने के दौरान जाम की स्थिति नहीं बने. जब एक तरफ की सड़क बन जायेगी, तो दूसरे तरफ की सड़क भी उसी तरह से बनायी जायेगी.
यह निर्णय डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को एम्स परिसर में हुई बैठक में लिया गया है.बैठक में मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग, पटना राम अवधेश कुमार ने तीन महीने में काम पूरा करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, नगर पुलिस अधीक्षक पटना पश्चिम सत्य प्रकाश, बीडीओ, एसडीओ, ट्रैफिक डीएसपी, सीओ आदि मौजूद थे.
रोड मैप तैयार करने की पहल
डीएम ने कहा कि एम्स में इलाज कराने के लिए आनेवाले मरीजों की भीड़ के कारण सड़क पर बढ़ते दबाव को देखते हुए भविष्य में ऐसी प्लानिंग की जरूरत है कि जाम से एम्स हमेशा मुक्त रहे. इसको लेकर एक रोड मैप तैयार करना होगा. एम्स के चारों ओर सिवरेज काम भी ठीक से होना चाहिए, ताकि एम्स को कभी जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े.
बैठक में जिलाधिकारी ने एम्स के निकट ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिह्नित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है और एम्स में रोगियों के परिजनों के लिये शौचालय बनाने का प्रस्ताव एम्स निदेशक ने डीएम को दिया है. बैठक से पहले अधिकारियों ने फुलवारी से लेकर एम्स तक का जायजा लिया.एम्स के रास्ते में हर दिन होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को लेकर अब ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी.
खगौल से फुलिया टोला जोड़ने वाली सड़क बनेगी
बैठक में डीएम के समक्ष एम्स के चिकित्सकों ने खगौल से फुलिया टोला को जोड़ने वाली सड़क को भी बेहतर बनाने का प्रस्ताव रखा. यह रास्ता एम्स से उनके आवासीय कॉलोनी तक जाता है, जहां की सड़क खराब है.
निर्माण के समय से एेसे रहेगा यातायात
एम्स के तीन मुहानी, बीएमपी 16 और गोविंदपुर के पास मोड़ पर की जायेगी यातायात पुलिस बल की नियुक्ति.
पटना से नौबतपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन पटना से फुलवारी, शहीद चौक एम्स होते हुये नाैबतपुर के लिए चलेंगे. वहीं, नौबतपुर से पटना आनेवाले भारी वाहन नौबतपुर से शिवाला होते हुए पटना पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें