32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गणित और अंगरेजी में बिहार की बेटियां फिसड्डी

पटना: बिहार की बेटियां गणित और अंगरेजी विषय में फिसड्डी हैं. इसका खुलासा मैट्रिक के रिजल्ट के सर्वे के बाद हुआ है. इस साल मैट्रिक परीक्षा में गणित में 62.40 फीसदी छात्राएं पास नहीं हो सकीं, जबकि अंगरेजी की परीक्षा में 41.39 प्रतिशत लड़कियां फेल हुई हैं. शिक्षा विभाग ने मैट्रिक के रिजल्ट का सर्वे […]

पटना: बिहार की बेटियां गणित और अंगरेजी विषय में फिसड्डी हैं. इसका खुलासा मैट्रिक के रिजल्ट के सर्वे के बाद हुआ है. इस साल मैट्रिक परीक्षा में गणित में 62.40 फीसदी छात्राएं पास नहीं हो सकीं, जबकि अंगरेजी की परीक्षा में 41.39 प्रतिशत लड़कियां फेल हुई हैं. शिक्षा विभाग ने मैट्रिक के रिजल्ट का सर्वे कराया, जिसमें ये बाते निकल कर सामने आयी.

विभाग ने छात्राओं के पढ़ाई के पैटर्न पर ही सवाल उठाया है. उसे दुरुस्त करने के लिए योजना तैयार की जायेगी. गणित व अंगरेजी के साथ साइंस, सोशल साइंस, हिंदी में भी छात्राओं का रिजल्ट इस बार खराब हुआ है. गणित में 5,95,196 छात्राएं शामिल हुई थी. इसमें से 3,71410 छात्राएं फेल हो गयी. इन्हें 30 प्रतिशत से भी कम नंबर आया. 1,28,779 छात्राएं (21.63 प्रतिशत) को 30 से 44 फीसदी के नंबर आये.

वहीं, 51,126 (8.58 प्रतिशत) छात्राओं को 45 से 59 प्रतिशत अंक आये. मात्र 23,383 (3.76 प्रतिशत) छात्राओं को 60-69 प्रतिशत, 11,812 (1.98 प्रतिशत) छात्राओं को 70-79 और मात्र 9,686 (1.62 प्रतिशत) छात्राओं को 80 प्रतिशत ऊपर गणित में आये. यही हाल अंगरेजी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें