21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन साल में बिहार में 50 लाख को मुफ्त गैस कनेक्शन

पटना : केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को केंद्र सरकार की बहुप्रचारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में लांच किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना का सबसे अधिक लाभ बिहार को मिलेगा. तीन साल में प्रदेश के 50 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन […]

पटना : केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को केंद्र सरकार की बहुप्रचारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में लांच किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना का सबसे अधिक लाभ बिहार को मिलेगा. तीन साल में प्रदेश के 50 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में गैस आपूर्ति सहित एलपीजी संबंधी किसी भी समस्या के निदान के लिए जल्द ही टाल फ्री नंबर जारी किया जायेगा.
एसके मेमोरियल सभागार में आयोजित लांचिंग समारोह में श्री प्रधान ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने 250 करोड़ का इथेनाल खरीदा है. दो महीने में 100 नयी गैस एजेंसियां नियुक्त होंगी.
तीन साल में दो हजार नयी एजेंसिया बिहार में दी जायेंगी. 2019 तक पूरे देश में पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को मुक्त एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा. इस पर आठ हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक बिहार में 48 लाख एलपीजी कनेक्शन थे, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल में 20 लाख नये लोगों को गैस कनेक्शन दिये गये. 2019 तक बिहार में एलपीजी कनेक्शन 1.30 करोड़ हो जायेंगे.
उन्होंने कहा कि विकास पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार जो कर रही है, उसमें राज्य सरकार सहयोग करे. गैस की आपूर्ति बढ़ाने के लिए बिहार में पांच नये बाटलिंग प्लांट लगाये जायेंगे और कई मौजूदा प्लांटों की क्षमता बढ़ायी जायेगी. कनेक्शन में चूल्हा लेने की बाध्यता नहीं रहेगी. गैस पाइपलाइन का काम भी तेजी से चल रहा है.
मंत्री ने अपील की कि इस योजना को एक अभियान का रूप दें. उन्होंने कहा कि हर साल पांच लाख महिलाओं को मौत घरेलू प्रदूषण से हो जाती है. कोसी और सीमांचल के जिलों में 12 से 22 फीसदी परिवारों में ही एलपीजी कनेक्शन है. समारोह में 100 महिलाओं को कनेक्शन दिया गया. पहला कनेक्शन अररिया की सजिदा खातून को दिया गया. समारोह में सभी वक्ताओं ने योजना के लिए प्रधानमंत्री और श्री प्रधान को बधाई दी.
समारोह में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव व उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय और वरिष्ठ नेता नंदकिशाेर यादव और कई सांसद व विधायक उपस्थित थे.
प्रधान ने प्रदेश में उज्ज्वला योजना लांच की
बिहार के लिए एलान
एलपीजी संबंधी समस्या के निदान के लिए जल्द ही टाल फ्री नंबर
तीन साल में 2000 नयी गैस एजेंसिया
पांच नये बाटलिंग प्लांट लगेंगे, मौजूदा प्लांटों की क्षमता बढ़ेगी
2019 तक होंगे 1.30 करोड़ एलपीजी कनेक्शन
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel