15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BIHAR : साहेबगंज इंटरसिटी में यात्रियों से की लूटपाट, दर्जन भर लोगों को बनाया निशाना

पटना : अपराधियों ने साहेबगंज इंटरसिटी में मंगलवार की रात लूट की घटना का अंजाम दिया है. चलती ट्रेन में अचानक बोगी में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन अपराधी पिस्टल तान कर खड़े हो गये. जान से मार देने की धमकी देते हुए करीब एक दर्जन यात्रियों से उनकी जेब खाली करा दी […]

पटना : अपराधियों ने साहेबगंज इंटरसिटी में मंगलवार की रात लूट की घटना का अंजाम दिया है. चलती ट्रेन में अचानक बोगी में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन अपराधी पिस्टल तान कर खड़े हो गये. जान से मार देने की धमकी देते हुए करीब एक दर्जन यात्रियों से उनकी जेब खाली करा दी और मोबाइल फोन लूट लिया. जानकारी के अनुसार लुटेरों ने जिन यात्रियों को शिकार बनाया है, उनमें पटना और भागलपुर के कई लोग शामिल हैं.

बताया जाता है कि पटना के मंटू शर्मा और उनकी भगिनी शांभवी से 10 हजार कैश और मोबाइल फोन, बबलू भागलपुर से 6500 हजार रुपये, रवि कुमार भागलपुर से 2000 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया गया है.इसके अलावा अन्य यात्रियों से नगदी व मोबाइल फोन लूटा गया है.जानकारी के मुताबिक अपराधी बाढ़ में चढ़े थे और ट्रेन की स्पीड पकड़ते ही वे सब लूटपाट करने लगे. अपराधी एक-एक यात्री की तलाश कर रहे थे. बाद में ट्रेन की जंजीर खींच कर सभी अपराधी भाग खड़े हुए.

इस संबंध में फतुहा जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. छानबीन की जा रही है. वहीं घटना के बाद से यात्री डरे व सहमे हुए हैं. वहीं जहां भी गाड़ी रुकती है, वहीं जीआरपी से इसकी शिकायत करते हैं.

बारी-बारी से लोगों की जेबें करा रहे थे खाली
अपराधी इस दौरान बारी-बारी से सभी यात्रियों की जेब खाली करा ली. नगदी लूटने के बाद सभी का मोबाइल फोन लूट लिया. घटना के दौरान काेच में मौजूद सभी यात्री दहशत में आ गये. अपराधी अथमलगोला स्टेशन से पहले ट्रेन की जंजीर खींच दी और उतर कर भाग गये. यहां काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन खुलने के बाद बख्तियारपुर में जीआरपी को जानकारी दी गयी. फतुहा में जीआरपी इंस्पेक्टर से सभी यात्रियों से शिकायत की. वहीं जीआरपी ने तुरंत ही घटना की जानकारी जीआरपी पटना को दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel