9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत की बूंदों संग बरसी आफत, नाॅर्थ बिहार में अलर्ट

पटना : लंबे इंतजार के बाद आखिर मंगलवार की देर शाम मॉनसून बरसा. बरसते बादल देख कर लोगों के चेहरों पर रौनक छा गयी. शुक्रवार से ही मॉनसून की बारिश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मौसम विभाग ने सोमवार को मॉनसून की पहली झमाझम बारिश की संभावना जतायी थी, लेकिन पूरा दिन […]

पटना : लंबे इंतजार के बाद आखिर मंगलवार की देर शाम मॉनसून बरसा. बरसते बादल देख कर लोगों के चेहरों पर रौनक छा गयी. शुक्रवार से ही मॉनसून की बारिश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मौसम विभाग ने सोमवार को मॉनसून की पहली झमाझम बारिश की संभावना जतायी थी, लेकिन पूरा दिन तेज धूप और रात ऊमस वाली गरमी में बीत गयी. मंगलवार को भी सुबह से ही ऊमस थी. लेकिन, शाम में आखिर मॉनसून की झमाझम बारिश हुई और लोगों को काफी राहत मिली़ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे तक हल्की व तेज बारिश होगा.

देखते-ही-देखते छा गये बदरा : मंगलवार की दोपहर से बादल छाने लगे थे. वहीं अपराह्न साढ़े तीन बजे से काले-काले बादल मंडराने लगे. साथ ही ठंडी हवा चलने लगी. इसके बाद तो काले-काले बादलों से पूरा आकाश भर गया और शाम में रात जैसा अंधेरा छा गया.
दोपहर में जहां धरती से पांच किमी की ऊंचाई पर बादल था, वहीं शाम में वह और भी नीचे आ गया. इससे तेज ठंड हवाओं के बीच मॉनसून अपने तेवर में अा गया. झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. हवा की गति धीमी रफ्तार और बादल के ठहरने से देर तक बारिश होती रही. हालांकि पूर्णिया, भागलपुर, गया की तुलना में पटना में कम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे तक कभी हल्की, तो कभी तेज बारिश होगी, लेकिन नाॅर्थ बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.आपदा विभाग व सभी डीएम को इसकी सूचना भी भेजी गयी है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे तक हल्की व तेज बारिश की संभावना
बिजली संकट और जलजमाव की समस्या
मंगलवार की शाम में आयी आंधी-बारिश से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी. पूरे राज्य में लगभग 1700 मेगावाट बिजली आपूर्ति हुई. इससे पूरे राज्य में जम कर बिजली कटौती हुई.
आंधी-बारिश के कारण सिस्टम में आयी खराबी के कारण नार्थ बिहार में 679 मेगावाट बिजली आपूर्ति हुई. जबकि साउथ बिहार में 1044 मेगावाट बिजली आपूर्ति हुई. कम बिजली आपूर्ति होने का असर पटना पर भी पड़ा. पटना के इलाकों में शाम चार बजे से रात्रि के नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस दौरान राजेंद्र नगर, कदमकुआं, बहादुरपुर, बाजार समिति, कुम्हरार, कंकड़बाग के कुछ इलाके, बेऊर आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. पेसू के अभियंता ने बताया कि लोकल फॉल्ट के साथ साथ 11 केवीए फीडर में बारिश के कारण फॉल्ट ज्यादा था.हालांकि देर रात में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कुछ सुधार हुआ.
इन इलाकों में जलजमाव की समस्या : राजधानी के बोरिंग रोड के साथ-साथ स्टेशन रोड, मीठापुर बस स्टैंड के समीप, राम लखन पथ, इंदिरा नगर, गर्दनीबाग के जनता रोड, मीठापुर बी-एरिया, पूर्णेंदूपुर और मछली गली में जलजमाव की समस्या बन गयी. इसमें सबसे अधिक समस्या लोगों को जंकशन गोलंबर पर झेलना पड़ा .
बिहार में अगले 48 घंटे तक नाॅर्थ बिहार में भारी बारिश की संभावना है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पटना सहित बाकी जिलों में भी अगले 48 घंटों में हल्की व तेज बारिश होगी
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें