20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर घोटाला : लालकेश्वर-उषा की तलाश में यूपी से लेकर झारखंड तक छापेमारी

पटना : इंटर टाॅपर घोटाले के आरोपित बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी उषा सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी ने मुहिम तेज कर दी है. पुलिस को इनके बिहार समेत पड़ोसी राज्यों में छिपे होने के सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर यूपी व झारखंड में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी . इस […]

पटना : इंटर टाॅपर घोटाले के आरोपित बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी उषा सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी ने मुहिम तेज कर दी है. पुलिस को इनके बिहार समेत पड़ोसी राज्यों में छिपे होने के सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर यूपी व झारखंड में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी .
इस काम के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी मदद ली गयी है. एसआइटी को लग रहा है कि इनकी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है. देर रात तक छापेमारी का यह सिलसिला चलता रहा. पुलिस को सुराग मिला कि उषा सिन्हा झारखंड के जमशेदपुर में हैं, तो लालकेश्वर यूपी के पूर्वांचल इलाके में छिपे हुए हैं. इस आधार पर झारखंड के जमशेदपुर, धनबाद के अलावा यूपी के गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ के अलावा बिहार के बांका जिला के बाराहाट में भी पुलिस ने दस्तक दी. इन स्थानों पर लालकेश्वर, उनकी पत्नी उषा और इस घोटाले में फंसे कुछ अन्य लोगों के करीबी संबंध होने की सूचना है. उषा सिंहा के भाई, भतीजे समेत कई नजदीकी रिश्तेदार यूपी में अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं. जानकारी के अनुसार, इनका एक भाई इलाहाबाद में इंजीनियर है. हालांकि पुलिस इनके घर गयी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. परंतु यह तय है कि इन दोनों के तमाम नजदीक रिश्तेदारों के घर पर पुलिस कभी भी दस्तक दे सकती है.
लालकेश्वर के घर चिपकेगा इश्तेहार
लालकेश्वर को दबोचने के लिए पुलिस का शिकंजा तो कसता ही जा रहा है, कानूनी हथकंडे भी सख्ती से अपनाये जा रहे हैं. कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अब पुलिस ने इश्तेहार के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. ऑडर्र मिलते ही लालकेश्वर के आवास पर इश्तेहार चिपका दिया जायेगा. इसके बाद कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. हलांकि पुलिस को जिस तरह से सुराग मिल रहा है, उससे गिरफ्तारी की संभावना ज्यादा है.
एसआइटी का दावा : मिले हैं अहम सुराग, जल्द हो सकती है लालकेश्वर और उषा की गिरफ्तारी
बच्चा ने कहा : लालकेश्वर ही है घोटाले का मास्टरमाइंड
दो दिनों के रिमांड पर लिये गये बच्चा राय से एसआइटी की पूछताछ जारी है. पुलिस को जो दस्तावेज हाथ लगे हैं उसके आधार पर पूछताछ की जा रही है. उसने परीक्षा में गड़बड़ी, कॉपी लिखवाने की बात स्वीकार की है लेकिन टॉपर्स घोटले के लिए लालकेश्वर को जिम्मेवार बताया है. उसका कहना है कि टॉपर बनाने के लिए जो खेल बोर्ड खेलता था उसके मास्टरमाइंड लालकेश्वर हैं. उषा सिन्हा उनका पूरा सहयोग करती है. बच्चा का यह कबूलनामा, लालकेश्वर की मुश्किलें बढ़ायेंगी. उसने यह भी बताया कि मूल्यांकन केंद्र से कॉपी लाने के लिए लालकेश्वर खुद जाते थे.
डॉक्टर के साथ एसआइटी बच्चा से कर रही पूछताछ
एसआइटी बच्चा राय से पूछताछ के लिए साथ में डॉक्टर लेकर बैठी है. वह कभी चक्कर आने की बात कह रहा है, तो कभी शरीर में दर्द की बात. इसलिए डॉक्टर की सलाह पर उसे दवा दी जा रही है और सामान्य तरीके से पूछताछ जारी है. हालांकि पुलिस के सवालों का वह सीधा जवाब नहीं दे रहा है लेकिन पुलिस उसके कॉलेज और घर से मिले दस्तावेजों को दिखा कर उसके घोटाले के कारोबार पर मुहर लगा रही है.
बांका में आरोिपत विकास ने पुलिस को दिया चकमा
बांका के बाराहाट में घोटाले के एक आरोपित इंटर काउंसिल में क्लर्क विकास कुमार के ससुराल पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. परंतु विकास पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने काफी देर तक उसकी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. यहां विकास की पत्नी अमृता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसे पुलिस की टीम पटना लेकर आ गयी. विकास के पटना स्थित घर पर पुलिस पहले ही छापेमारी कर चुकी है, जिसमें काफी सबूत उसके खिलाफ मिले थे. इस दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले थे, जो इस घोटाले में अहम सबूत हैं. विकास बाराहाट निवासी ओमप्रकाश चौधरी का दामाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें