वैशाली से वीआर कॉलेज का िप्रंसिपल बच्चा राय िगरफ्तार, पटना में पूछताछ
Advertisement
इंटर टॉपर घोटाला
वैशाली से वीआर कॉलेज का िप्रंसिपल बच्चा राय िगरफ्तार, पटना में पूछताछ इंटर टॉपर मामले में मुख्य आरोपित बच्चा राय से पूछताछ में अहम सुराग मिलने की संभावना है. हालांकि, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर अब भी फरार हैं. पटना/हाजीपुर : इंटर टॉपर घोटाले में शनिवार को वीआर कॉलेज,भगवानपुर के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय […]
इंटर टॉपर मामले में मुख्य आरोपित बच्चा राय से पूछताछ में अहम सुराग मिलने की संभावना है. हालांकि, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर अब भी फरार हैं.
पटना/हाजीपुर : इंटर टॉपर घोटाले में शनिवार को वीआर कॉलेज,भगवानपुर के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दावा किया कि उसे वीआर कॉलेज परिसर के पास से गिरफ्तार किया गया और एसआटी के हवाले कर दिया गया. जबकि बच्चा राय ने मीडिया से कहा कि मैंने कानून का सम्मान करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे भगवानपुर से पटना पुलिस लाइन आया गया, जहां पटना व वैशाली पुलिस के अधिकारी ने उससे पूछताछ की.
इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेश पर पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वह फरार था. एसआइटी उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. बच्चा राय की गिरफ्तारी की खबर सुन कर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गये थे. यहां सुबह नौ बजे से ही पुलिस बल का जुटना शुरू हो गया था. खुद बच्चा राय के रिश्तेदारों ने स्थानीय मीडिया को फोन करके जानकारी दी
वैशाली से वीआर कॉलेज का…
कि बच्चा राय आज पुलिस के सामने सेरेंडर करेंगे. बड़ी संख्या बल की मौजूदगी में बच्चा राय कॉलेज के पास एक स्काॅर्पियो से पहुंचा और पुलिस ने उन्हें अपने गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दल सीधे बच्चा राय को अपनी गाड़ी में बैठा कर भारी सुरक्षा में पटना लेकर चली गयी. इस दौरान उसने मीडिया से कहा कि मुझे न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है. मैं पूरी तरह निर्दोष है और मुझे फंसाया जा रहा है.
पटना पुलिस की टीम हाजीपुर से उसे लेकर पटना पुलिस लाइन आयी, जहां पटना के एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने उससे पूछताछ की. वैशाली के पुलिस अधिकारी भी पटना आये थे और उनलोगो ने भी पूछताछ की. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बच्चा राय को हाजीपुर में पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.
पटना के लोदीपुर पुलिस लाइन में बच्चा राय को रखे जाने के बाद मेन गेट पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था बहाल कर दी गयी थी और मीडियाकर्मियों की इंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
बच्चा बोला, मैंने सरेंडर िकया, काननू पर मुझे भरोसा
मुख्यमंत्री के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से था फरार
मंगलवार की रात एसआइटी ने वीआर कॉलेज में की थी पूछताछ, पर वह कागजात लाने के बहाने पीछे के रास्ते से भाग गया था
पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर की अब तक नहीं हो पायी है गिरफ्तारी
रूबी नहीं पहंुची, 25 को िफर बुलाया, िरजल्ट रुका
पटना : इंटर आर्ट्स की टॉपर रूबी राय शनिवार को अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुई. इसके बाद उसके रिजल्ट को स्थगित कर दिया गया है. अब उसे दो सप्ताह यानी 25 जून तक का समय दिया गया है. उस दिन रूबी को अपना पक्ष रखना होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उसे 11 जून को दोपहर तीन बजे अपना पक्ष रखने का दुबारा मौका दिया गया था. रूबी की मेरिट की जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम बुलायी गयी थी. टीम के तमाम सदस्य दो बजे से ही समिति कार्यालय में आ गये थे. 3:30 बजे तक रूबी का इंतजार किया गया, लेकिन रूबी राय नहीं आयी. रूबी की जांच के लिए उन विषयों के शिक्षको को बुलाया गया था, जिन विषयों में उसे अच्छे अंक आये थे.
रूबी नहीं पहंुची, 25 को िफर…
इनमें आरएन कॉलेज, हाजीपुर के पाेलिटिकल साइंस की प्रो आरके वर्मा, गंगा देवी कॉलेज, पटना की होम साइंस की प्रो सजला शिल्पी को बुलाया गया था. इसके अलावा भूगोल के लिए बाल्डविन एकेडमी, पटना के प्राचार्य राजीव रंजन, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना के हिंदी के प्रो कुमार मंगलम मौजूद थे.
समिति की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि रूबी राय की मेरिट की जांच करने के बाद ही उन्हें अयोग्य घोषित की जायेगी. जब तक सब्जेक्ट एक्सपर्ट रूबी राय की जांच नहीं कर लेते है, तब तक रूबी राय को अयोग्य नहीं घोषित किया जायेगा. 25 जून के पहले अगर रूबी राय को गिरफ्तार हो जाती है, तो भी समिति अपने स्तर से पुलिस से आदेश लेकर रूबी राय की मेरिट की जांच करेगी.
पिछले दिनों इंटर के टॉप-5 में शामिल 14 टॉपरों को बुलाया गया था. इन टॉपरों की सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा जांच के बाद ही अयोग्य घोषित किया गया. 14 टॉपर में रूबी राय को छोड़ सारे टॉपर आये और इनमें से दो टॉपर को अयोग्य घोषित कर समिति ने उनके रिजल्ट को कैंसिल कर दिया था. अध्यक्ष अानंद किशोर ने बताया कि जांच के बाद ही दो टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार को अयोग्य घोषित किया गया था. इस कारण रूबी राय की भी जांच के बाद ही अयोग्यता की बात होगी
विशेष दूत भेज कर भी रूबी को सूचित करेगा िबहार बोर्ड
रूबी राय को 25 जून को समिति कार्यालय में उपस्थित होना है. इसके लिए इस बार समिति की ओर से कई तरह से रूबी राय को सूचित किया जायेगा. डाक से सूचना देने के अलावा अखबारों में प्रेस विज्ञप्ति निकलवायी जायेगी. इसके अलावा एक विशेष दूत के जरिये भी रूबी राय को सूचना भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement