23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल : कांग्रेस

पटना : कांग्रेस ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए आज आरोप लगाया कि पिछले दो साल के अपने कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हुई है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने आज […]

पटना : कांग्रेस ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए आज आरोप लगाया कि पिछले दो साल के अपने कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हुई है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने आज यहां आरोप लगाया कि पिछले दो सालों के अपने कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. पिछले दो साल के अपने कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हुई है.

उन्होंने कहा कि किसी सरकार के काम-काज की दिशा निर्धारित करने और मूल्यांकन के लिए दो साल पर्याप्त होते हैं, पर मोदी सरकार ने अपने दो सालों के दौरान काम-काज की दिशा निर्धारित करने के बजाये केवल जोरदार प्रचार-प्रसार में लगी रही और आज भी अखबारों में जो विज्ञापन छपे हैं. उस पर लगभग एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

निरुपम ने आरोप लगाया कि मोदी जी को गुजरात में जिन्होंने भी काम करते देखा है वे सभी जानते हैं कि वे बिना सांप्रदायिक धुव्रीकरण के सत्ता में बने नहीं रह सकते और आज केंद्र में भी ऐसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के मुद्दे के जरिये सत्ता में बने हुए हैं. उन्होंने आर्थिक विकास, प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार, मंहगाई पर काबू पाने, किसानों को उनकी उपज की लागत का डेढ गुणा देने और कालाधन को वापस लाने आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2014 के मई महीने में केंद्र में सत्तासीन हुए मोदी जी को यह बताना चाहिए देश के एक बडे वर्ग को उनकी अपेक्षाएं पूरी करने का जो वादा किया था क्या उसे पूरा किया.

निरुपम ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा आर्थिक विकास दर के जो आंकड़े पेश किये जा रहे है वह फर्जी है जबकि यह करीब 5 से 5.5 प्रतिशत है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में आद्योगिक विकास दर पिछले 17 महीनों में 0.1 प्रतिशत रहा तथा कृषि उत्पादन दर 2 प्रतिशत से भी नीचे रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली यूपीए सरकार के दौरान 2013-14 में देश में जहां अनाज का उत्पादन रिकार्ड स्तर को पहुंच गया था. वह आज घट गया है.

उन्होंने मोदी सरकार के इन दो सालों के कार्यकाल के दौरान किसानों के आत्महत्या के आंकड़े में 400 प्रतिशत की वृद्धि होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासित महाराष्ट्र में 4500 किसानों ने आत्महत्या की है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष निरुपम ने लातूर और मराठवाडा इलाके में पड़े सूखे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पानी को लेकर दंगा नहीं हो, इसके लिए वहां पहली बार धारा 144 लगायी गयी है. फिर भी देश-दुनिया में घूमने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां नहीं गये.

कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार के महंगाई रोक पाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि दाल की कीमतें दोगुने से अधिक हो गयी हैं. निरुपम ने मोदी सरकार के नारे को चुनौती देते हुए आरोप लगाया कि आदर्श सांसद ग्राम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव को गोद लिया था, पर उन्हें चुनौती है कि उस गांव में कुछ भी बदलाव हुआ और वाराणसी के विकास के लिए जापान के साथ कियेगये समझौते को मूर्तरुप दिया गया हो तो हमें बताएं.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले मोदी के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2014 5 लाख 20 हजार तथा वर्ष 2015-16 में 10 लाख रोजगार का ही सृजन हो सका है जबकि देश में नौकरी ढूंढ़ने वाले युवाओं की संख्याएक करोड़ 20 लाख पहुंच गयी है.

निरुपम ने आरोप लगाया कि वर्ष 2014 में डालर की कीमत जहां 59 रुपये थी वह मोदी सरकार कार्यकाल में बढ़कर 66 रुपये हो गयी है. उन्होंने मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि देश में निवेश के बजाए यहां से विदेशों में 14 अरब डालर का निवेश हुआ और देश के करीब 9000 व्यापारी स्थायी रुप से एनआरआई बन गये हैं.

निरुपम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 35 देशों का भ्रमण कर एक लाख 35 हजार अरब डालर के एमओयू पर हस्ताक्षर किया पर उस मामले में उपलब्धि नगण्य है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान निर्यात जहां 308 अरब डालर का हुआ था वह घटकर अब 203 अरब डालर हो गया है और इसमें हुई कमी वर्ष 1952-53 में हुई कमी के बराबर है.

संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के कार्यकाल की करीब 18 योजनाओं का नाम बदलकर उसे मोदी सरकार अपनी योजना बता रही है. उन्होंने मोदी पर विदेश कूटनीति में विफल रहने का आरोप लगाते कहा कि आज पाकिस्तान से सटी सीमा लाघने के एक हजार मामले प्रकाश में आए हैं और 650 जवानों की हत्याएं हुई हैं. कांग्रेसनेता ने आरोप लगाया कि आज पड़ोसी देशों से हमारे संबंध इतने खराब हो गए हैं कि नेपाल भी आंख तरेर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें