10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली : पटना से आ रही एयर एंबुलेंस की नजफगढ़ में इमरजेंसी लैंडिंग

नयी दिल्ली : पटना से सात लोगाें को लेकर आ रही एक एयर एंबुलेंस आज दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.हालांकि हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी. विमान के दोनों इंजन बंद होने के बाद उसे उतारना पड़ा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छह सीटर बीच किंग एयर सी-90 […]

नयी दिल्ली : पटना से सात लोगाें को लेकर आ रही एक एयर एंबुलेंस आज दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.हालांकि हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी. विमान के दोनों इंजन बंद होने के बाद उसे उतारना पड़ा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छह सीटर बीच किंग एयर सी-90 ए विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब 10 किलोमीटर दूर नजफगढ़ के कैर गांव में एक खेत में दोपहर करीब 2:40 बजे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

अधिकारियों ने कहा कि चंडीगढ़ के निजी संचालक अलकेमिस्ट एयरवेज के 27 साल पुराने विमान के दोनों इंजनों के काम बंद करने के बाद इसे उतारना पड़ा. विमान उड्डयन नियामक डीजीसीए ने घटना के मामले में जांच शुरू कर दी है. विमान में लाये जा रहे 61 साल के हृदयरोगी वीरेंद्र राय को घटना के तत्काल बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया. अन्य यात्रियों को मेडिकल जांच के लिये पास के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.

1989 में बने विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर वीटी ईक्यूओ था और उतरने के अंतिम चरण में वह वायु यातायात नियंत्रक के संपर्क में था. विमान में सवार छह अन्य लोगों में डॉक्टर रुपेश, विमान का टेक्नीशियन जंग बहादुर,रोगीके रिश्तेदार जूही और भगवान राय, पायलट अमित कुमार और सह पायलट रोहित थे.

नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा, ‘‘मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की प्रार्थना करता हूं. घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा. नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा कि डीजीसीए अधिकारियों को जांच के लिए घटना स्थल पर भेजा गया है.

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, हमें पायलट से आपातकालीन कॉल आया. विमान के दोनों इंजनों के काम बंद करने की बात कही गयी. उन्होंने विमान को सुरक्षित उतारा. डीजीसीए घटना के मामले में देख रहा है. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 14 दमकल वाहनों को तत्काल मौके पर पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel