पटना : बिहार में एक और राजद विधायक कुंती देवी हत्या के एक मामले में फंसती जा रही हैं. गया के अतरी सीट से राजद की महिला विधायक कुंती देवी पर जदयू के कार्यकर्ता की हत्या का आरोप है. गुरुवार को कोर्ट में उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखी जब कोर्ट में गवाह ने कुंती देवी की पहचान की. वहीं लोक अभियोजक ने बताया कि जिस तरह से भरी कोर्ट में गवाह ने कुंती देवी को पहचाना है. उसी तरह यदि बाकी गवाह भी पहचान जाते हैं तो कुंती देवी का जेल जाना तय है.
कोर्ट में पेश हुई कुंती देवी
हत्या के मामले में कुंती देवी गुरूवार को कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट में पेशी के बाद कुंती देवी ने स्थानीय मीडियाकर्मियों को बताया कि उनके खिलाफ पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्हें हत्या के मामले में जबरन फंसाया जा रहा है.
कोर्ट पर भरोसा जताया
महिला विधायक का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया है. गौरतलब हो कि इसी हत्या के मामले में विधायक के पति राजेंद्र यादव भी सजा काट रहे हैं.कुंती देवी ने इस पूरे मामले को राजनीतिक रंजिश करार देते हुए न्यायालय पर विश्वास जताया.

