17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश ने 7 निश्चयों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद कक्ष में आज संपन्न इस बैठक के बाद ग्रामीण विकास सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन निश्चय हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली, नालियों एवं शौचालय निर्माण, […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद कक्ष में आज संपन्न इस बैठक के बाद ग्रामीण विकास सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन निश्चय हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली, नालियों एवं शौचालय निर्माण, घर का सम्मान पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि बैठक में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली एवं नाली के लिये पंचायती राज विभाग ने प्रस्तुुतीकरण दिया.

अरविंद चौधरी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय हुआ कि गुणवत्ता प्रभावित 21300 चिन्हित बसावटों में ग्रामीण पेयजल की योजना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा क्रियान्वयन किया जायेगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग क्रियान्वित 1077 पेयजल योजनाओं से आच्छादित लगभग 5385 बसावटों में इस योजना का क्रियान्यन को छोड़कर शेष 83,600 बसावटों से संबंधित वार्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चार वर्षों में इस योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा. वार्डों की प्राथमिकता निर्धारित कर विभिन्न वार्डों को क्रमवार तरीकों से आच्छादित किया जायेगा. चौधरी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय हुआ कि घर-घर शौचालय का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जायेगा.

चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. आज की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिवर सिन्हा वित्त विभाग के प्रधानसचिव रवि मितल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव अंशुली आर्या, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, अतीश चन्द्रा एवं मनीष कुमार वर्मा, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविन्द चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें