संवाददाता, पटना आइआइटी पटना में बुधवार को एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कैरियर डेवलपमेंट और काउंसेलिंग केंद्र (सीसीडीसी) के को-ऑर्डिनेटर्स को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने छात्रों को प्रेरित किया और शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया. समारोह के दौरान बीटेक, एमटेक, एमएससी और पीएचडी के लगभग 80 छात्रों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें कई अतिथि मौजूद रहे. इस आयोजन से छात्रों को अपने प्रयासों की पहचान मिली और उन्हें अपने आत्मविकास और करियर निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया गया. संस्थान ने आश्वासन दिया कि वह छात्रों के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी चुनौतियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा. छात्रों और शिक्षकों के जोश व उत्साह ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

