मेदिनीनगर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नेशुक्रवार को आरोप लगाया कि झारखंड सरकार केवल राजस्व उगाही के लिए राज्य में शराब बिक्री को बढ़ावा दे रही है. जबकि पड़ोस के बिहार ने सख्ती से इसे प्रतिबंधित कर दिया. साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने लोगों से साथ मिलकर सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ने की अपील की.
16 मई को होने वाले पनकी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र कुमार सिंह के समर्थन में पनकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुएराजदसुप्रीमो ने कहा, बिहार सरकार ने शराब पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया लेकिन झारखंड सरकार इसको बढ़ावा दे रही है.लालूयादव ने दावा किया, झारखंड सरकार यहां केवल राजस्व उगाही के लिए शराब कारोबारियों को लाइसेंस जारी कर रही है.