17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 770 डेंटिस्टों की होगी नियु्क्ति, 222 ड्रग इंस्पेक्टरों के पद सृजित : मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को एक समारोह में 52 ड्रग इंस्पेक्टरों और 10 डेटिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

राज्य में 770 डेंटिस्टों की होगी नियु्क्ति, 222 ड्रग इंस्पेक्टरों के पद सृजित : मंगल पांडेय

स्वास्थ्य विभाग में 52 ड्रग इंस्पेक्टर और 10 डेंटिस्टों को दिया गया नियुक्ति पत्र

संवाददाता,पटना

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को एक समारोह में 52 ड्रग इंस्पेक्टरों और 10 डेटिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने बताया कि नये ड्रग इंस्पेक्टरों की नियुक्ति के बाद देशभर में सर्वाधिक ड्रग इंस्पेक्टर बिहार में हो गये हैं. इनकी नियुक्ति के बाद राज्य में दवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर की नयी संवर्ग नियमावली 2014 गा गठन किया गया है. इसमें कुल चार सोपान हैं जिसमें कुल 222 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. पद सोपान में राज्य औषधि नियंत्रक का एक पद, उप औषधि नियंत्रक का 11 पद, सहायक औषधि नियंत्रक का 47 पद और औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) के कुल 163 पद शामिल हैं. इस सेवा के तहत वर्तमान में एक राज्य औषधि नियंत्रक, सात उप औषधि नियंत्रक, 37 सहायक औषधि नियंत्रक और 88 औषधि निरीक्षक कार्यरत हैं.

समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 10 डेटिस्टों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के 38 जिला अस्पतालों , 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, दो डेटल कॉलेज अस्पतालों, 212 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, राजकीय औषधालय,राजभवन और पटना हाइकोर्ट न्यायालय के लिए कुल 770 नये डेंटिस्टों के पदों का सृजन किया जा रहा है. यह प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह, विशेष सचिव शशांक कुमार सिन्हा, बीएमएसआइसीएल के एमडी धर्मेंद्र सिंह, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें