पटना : पटनाहाई कोर्ट में बुधवार को शराबबंदी को लेकर सरकार के आदेश को चुनौती दी गयी है. सेना के रिटायर अधिकारी अवध नारायण सिंह ने याचिका दायर कर कहा है कि सेना में शराब की बोतल उपलब्ध करायी जाती है. लेकिन, राज्य सरकार की ओर से शराब की बिक्री बंद कर दिये जाने से उनके जैसे लोगों को परेशानी हो गयी है. याचिका में सरकार के आदेश को खारिज करने की मांग की गयी है.
साथ ही यह भी कहा गया कि दूसरे प्रदेशों में जहां शराबबंदी लागू है वहां सजा की अवधि छह माह है. जबकि, बिहार में कालेपानी जैसी सजा का प्रावधान किया गया है. याचिका की सुनवाई की तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है.