पटना. शिक्षा विभाग ने राज्य के अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित संस्कृत विद्यालयों में विधिवत रूप से नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों के वेतनादि के लिए 75.45 करोड़ की राशि स्वीकृत करके जारी कर दी है. जारी आदेशानुसार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को बैंक खाते के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा. यह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. जानकारी के अनुसार आवंटित राशि का लेखा-जोखा जिला कार्यालय से बिल्कुल अलग रखा जायेगा.इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने अनुमति प्रदान कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

