पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन (जीएस) का परचा लीक होने की आशंका है. रविवार को दूसरी पाली में इस पेपर की परीक्षा हुई. कई परीक्षार्थियों का कहना है कि दोपहर सवा दो बजे से इसकी परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही इसके आंसर वाट्सएप पर वायरल हो गये थे.
हालांकि, बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम ने परचा लीक होने की बात को महज अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा खत्म होने के आधे घंटे बाद मेरे पास भी वाट्सएप पर आंसर की कॉपी आयी थी. उसमें जो आंसर दिये गये हैं, उनकी जांच करायी गयी है, वे सही नहीं हैं. इधर, प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने पटना के डीएम संजय अग्रवाल को मामले की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अपर समाहर्ता के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय कमेटी इसकी जांच करेगी और तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. कमेटी में एक उपसमाहर्ता व एक डीएसपी होंगे.
परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने किया मिलान
गांधी मैदान के पास एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देनेवाले कुछ छात्रों ने बताया कि हमारे पास परीक्षा शुरू होने के 10-15 मिनट पहले ही वाट्सएप पर आंसर आ गये थे. इसमें हर प्रश्न के नंबर के आगे उसका उत्तर (क्रम संख्या ए, बी, सी या डी) लिखा हुआ था. यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4:15 बजे तक चली. इन परीक्षार्थियों का दावा है कि परीक्षा खत्म होने के बाद जब हमने आंसर का मिलान प्रश्नपत्र से किया, तो वे बिल्कुल मैच खा रहे थे.
इससे पहले इसको लेकर दिन भर अफवाहों का बाजार गरम रहा. छात्रों को अंदेशा है कि प्रश्नपत्र पहले ही आउट होने की वजह से उसके आंसर तैयार कर वायरल किये गये. पहली पाली में हिंदी की परीक्षा थी. लेकिन, महत्वपूर्ण परीक्षा दूसरी पाली में ही थी.
