19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधानसभा सत्र : संजय सिंह का आपत्तिजनक बयान कार्यवाही से हटाया गया

11:40 AM सदन के पटल से संजय सिंह के उस बयान को हटा दिया गया जिसमें उन्होंने भाजपा नेता को धरती का बोझ कहा था. 11:35 AM संजय सिंह का बयान सदन में दर्ज है, दोपहर 2 बजे सदनकी कार्यवाही दुबारा शुरू होगी, तब फैसला होगा कि बयान हटाया जायेगा या नहीं. 11:30 AM जदयू […]

11:40 AM

सदन के पटल से संजय सिंह के उस बयान को हटा दिया गया जिसमें उन्होंने भाजपा नेता को धरती का बोझ कहा था.

11:35 AM

संजय सिंह का बयान सदन में दर्ज है, दोपहर 2 बजे सदनकी कार्यवाही दुबारा शुरू होगी, तब फैसला होगा कि बयान हटाया जायेगा या नहीं.

11:30 AM

जदयू के संजय सिंह ने मंगलवार पाण्डेय को जुवेनाइल अध्यक्ष कहा है. जेएनयू मामले पर कन्हैया की रिहाई को लेकर जदयू के नेता विधान परिषद के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.

11:25 AM

बिहार विधानसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी है. वहीं विधान परिषद को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

11:15 AM

जदयू के विधान पार्षद संजय सिंह ने सदन में कहा कि जिस भाजपा नेता की हत्या हुई है वह धरती पर बोझ थे. यह बयान सदन में दर्ज हो गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने इसके बाद कहा कि सरकार राजनीतिक हत्याएं करा रही है.

11:10 AM

भाजपा ने आरोप लगाया है कि सरकार राजनीतिक हत्याएं करा रही हैं.

11:05 AM

विपक्ष के विधायक लगातार आरोपी विधायक की गिरफ्तारी का मंग कर रहे हैं. सदन नहीं चलने देने की बात कर रहे हैं. साथ ही विशेश्वर ओझा के हत्यारों की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं.

11:00 AM

भाजपा ने बलात्कार के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव लाया है. प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने की स्थिति में सदन नहीं चलने देने की बात कही.

16वीं बिहार विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से विधिवत शुरू हुआ. सत्र की शुरुआत में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण पढ़ा. पहले दी दिन आर्थिक सर्वे प्रस्तुत किया गया. आज बजट पेश किया जायेगा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया. भाजपा की अगुवाई में विपक्ष ने सरकार को बलात्कार और अपराध पर घेरने की कोशिश की. विधायक हाथों में नारे लिखे पोस्टर लिए दिखे, जिपसर बलात्कार के आरोपी विधायक राजवल्लभ को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है. पहले दिन संयुक्त सदन में विधानमंडल के सदस्यों के सामने राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि बिहार में कानून-व्यस्था कायम करना ही राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है.

अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि कानून का राज हर हाल में कायम रहेगा. राज्यपाल ने कहा कि क्राइम के मामले में बिहार बाकी राज्यों से काफी पीछे है. बिहार का स्थान 22 वां है. सरकार संगठित अपराध को रोकने के लिये प्रयासरत है. उसके लिये राज्य की जनसंख्या के अनुपात में बहुत जल्द 43 हजार पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी.

राज्य के सभी जिलों के जेलों पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये वर्तमान में नजर रखी जा रही है. महामहिम ने अपने अभिभाषण में कहा कि मनी लांड्रिंग एक्ट में नौ लोगों की संपत्ति को जब्त किया गया है. राज्यपाल ने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम राज्य में आगामी 1 मई से लागू हो जायेगा. साथ ही शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये सभी मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों के रूप में अपग्रेड किया गया है. साथ ही सूबे में 5 निजी विश्वविद्यालयों के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान करने की योजना है. महामहिम ने अपने अभिभाषण में कहा कि वर्ष 2016-17 में सभी जिलों में युवकों के लिये निबंधन कार्यालय खोला जायेगा साथ ही विश्वविद्यालय कैंपस में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी. 22 जिलों में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जाने का प्रस्ताव है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel