पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज दिन दहाड़े एक युवक ने अपनी भाभी को गोलियों से भून डाला. इसके बाद युवक ने अपने कमरे में बंद होकर खुद को भी गोली मार ली. संपत्ति विवाद को घटना के पीछे मुख्य वजह बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह किसी बात को लेकर कहा सुनी होने के बाद देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर की हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी. वारदात पाटलिपुत्र थानाक्षेत्र के नेहरु नगर में मकान संख्या 296 में घटित हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.